तहसील दफ्तर में घुसा सांप, स्नैक कैचर बोला उड़ने में सक्षम है यह साँप

तहसील दफ्तर में घुसा सांप, स्नैक कैचर बोला उड़ने में सक्षम है यह साँप

सागर। तहसीलदार कार्यालय में उड़ने वाला सांप मिला, यह सांप पेड़ों पर ही रहता है और एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाकर आता-जाता है। इसी कारण इसे उड़ने वाला सांप भी कहते हैं। दरअसल, सागर के कचहरी क्षेत्र में स्थित तहसीलदार कार्यालय में सांप घुस गया। सांप फाइलों के बीच कुंडली मारकर बैठा था। जैसे ही कर्मचारियों ने सांप देखा तो कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने तत्काल स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्नेक कैचर अकील मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू शुरू किया। कुछ ही देर की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया गया।

अकील बाबा ( स्नैक कैचर) ने बताया कि तहसीलदार कार्यालय से पकड़ाया सांप करीब 3 फीट लंबा है। यह उड़ने वाला सांप है। यह छलांग लगाकर एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर जाता है, यहां गर्मी के कारण ठंडक की तलाश में सांप कार्यालय में आया होगा। हालांकि यह सांप जहरीला नहीं होता है, उसे जंगल में छोड़ने की बात की गई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top