नशीले/मादक पदार्थो के सेवन से पीड़ित लोगों को चिन्हित कर व्यसन मुक्त कराएगी पुलिस/3 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

नशीले /मादक पदार्थों के सेवन से पीड़ित व्यक्तियों की नशामुक्ति हेत पुलिस अधिकारियों के लिये 3 दिवसीय “Drug Abuse Prevention for Police
Fuctionaries’

मप्र(सागर) दिनांक 14/10/19 से 16/10/19 तक जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी, सागर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
दिनांक 14/10/2019 को आयोजित इस कार्यक्रम में जी.जनार्दन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/निदेशक जेएनपीए, सागर, विवेकराज सिंह, उप निदेशक जेएनपीए, सागर एवं डॉ0 आर. गिरिराज, उप संचालक (एसडी), राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान, नई दिल्ली उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 37 प्रशिक्षाणार्थी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण में मादक एवं नशीले पदार्थ, इसके सेवन करने वाले व्यक्ति की पहचान तथा इसके व्यसन से आने वाली कठिनाईयों तथा पीडित व्यक्तियों के पुनर्वास के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है।
इस श्रृंखला में कुल 5 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जावेंगें, जिसमें उक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षित मैदानी पुलिस अधिकारी वापिस अपने जिलों में जाकर नशामुक्ति से जुड़े चिकित्सकों एवं स्वयंसेवी संगठन को नशामुक्ति के विषय में जागरूक कर इन्हें नशामुक्ति एवं पुनर्वास के बारे में प्रशिक्षण देंगें एवं प्रचार-प्रसार करेंगे तथा नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति के पारिवारिक सदस्यों, शिक्षा संस्थानों के अध्यापकों एवं जागरूक व्यक्तियों को इस कार्यकम से जोड़ेगें, जिससे मध्यप्रदेश के सभी जिलों में नशामुक्ति तथा मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाये जा सकें। इस प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज दिनांक 16/10/2019 को प्रशिक्षाणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाकर समापन किया गया, जिसमें अकादमी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क सागर -9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top