मयंक ने किया सागर को गौरवान्वित, संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में ऑल इंडिया 74 वीं रैंक लगी

मयंक ने किया सागर को गौरवान्वित
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में ऑल इंडिया में 74 वीं रैंक की हासिल

सागर। मयंक राय  ने सागर को गौरवान्वित किया है। श्री मयंक राय “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती“ इस कविता का जीता जागता उदाहरण है। सागर जिले के मयंक राय  ने यूपीएससी के आईईएस परीक्षा में 74वीं स्थान प्राप्त किया है। वे दो बार आईईएस मेन्स में असफल होने के बावजूद भी निराश नहीं हुए। आखिरकार उन्होंने तीसरी कोशिश में यह सफलता हासिल कर ही ली।
उन्होंने ये उपलब्धि अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए सेल्फ स्टडी करते हुए प्राप्त की हैं। वर्तमान में मयंक बीएसएनएल जीटीओ पद पर कार्यरत हैं। वे पिछले 8 सालों से बीएसएनएल में कार्यरत हैं। श्री मयंक राय सागर जिले के देवरी विकासखंड में पी एच ई विभाग में पदस्थ रही एसडीओ श्रीमति प्राजंलि राय के भाई है। उनकी इस सफलता पर उन्होंने हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top