मयंक ने किया सागर को गौरवान्वित
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में ऑल इंडिया में 74 वीं रैंक की हासिल
सागर। मयंक राय ने सागर को गौरवान्वित किया है। श्री मयंक राय “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती“ इस कविता का जीता जागता उदाहरण है। सागर जिले के मयंक राय ने यूपीएससी के आईईएस परीक्षा में 74वीं स्थान प्राप्त किया है। वे दो बार आईईएस मेन्स में असफल होने के बावजूद भी निराश नहीं हुए। आखिरकार उन्होंने तीसरी कोशिश में यह सफलता हासिल कर ही ली।
उन्होंने ये उपलब्धि अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए सेल्फ स्टडी करते हुए प्राप्त की हैं। वर्तमान में मयंक बीएसएनएल जीटीओ पद पर कार्यरत हैं। वे पिछले 8 सालों से बीएसएनएल में कार्यरत हैं। श्री मयंक राय सागर जिले के देवरी विकासखंड में पी एच ई विभाग में पदस्थ रही एसडीओ श्रीमति प्राजंलि राय के भाई है। उनकी इस सफलता पर उन्होंने हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
ख़ास ख़बरें
- 13 / 09 : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
- 13 / 09 : CM के नाम पत्रकार संघ का सागर में ज्ञापन
- 13 / 09 : सागर में सराफा काली कमेटी के अध्यक्ष बने सूरज सोनी
- 12 / 09 : भाजयुमो युवाओं की आवाज़ को सशक्त बनाने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करता है- यश अग्रवाल
- 12 / 09 : बी.टी.आई.आर.टी. सागर में प्रथम वर्ष के इंजीनियरिंग छात्रों के लिये अभिविन्यास कार्यक्रम “आरब्धि” का सफल आयोजन
मयंक ने किया सागर को गौरवान्वित, संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा में ऑल इंडिया 74 वीं रैंक लगी
KhabarKaAsar.com
Some Other News