सागर–महार रेजिमेंट की फायरिंग रेंज में आज सुबह एक डेटोनेटर फटा जिससे एक सीनियर अधिकारी की मौके पर ही मौत हों गयी और एक घायल हो गए जिनका इलाज मिलेट्री अस्पताल में जारी प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 9 बजे सेना द्वारा रेंज में डेटोनेटर TNT लगाने की ट्रेनिक चालू थी तभी अचानक एक जोरदार धमाका हुआ जिससे एक इंस्ट्रेटर की मोके पर ही मोत हों गयी वही एक अन्य घायल हों गए जिसका इलाज सेना अस्पताल में जारी हैं,सेना के आला अधिकारियों सहित केंट पुलिस मौके पर ,धमाके की जांच जारी !!


