आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो किसानों की हुई मौत
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में अकाशीय बिजली गिरने से शनिवार शाम दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान लखन सिंह पिता घनश्याम सिंह (52) और मुनेश सिंह पिता रामसिंह (48) दोनों निवासी श्यामडीह खुर्द थाना सोहगपुर के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को अचानक आसमान में बादल छाए और तेज गर्जना शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक, लखन सिंह और मुनेश सिंह दोनों अपने खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिसमें झुलसने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।