होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

मोबाइल वापस मिलने पर खुस हुए लोग /पुलिस द्वारा लगातार बरामद कर लौटाए जा रहें हैं मोबाइल

गुम हुए मोबाइल पर गंभीर पुलिस, लगातार बरामद कर लौटाए जा रहें हैं मोबाइल मप्र,सागर–/सागर पुलिस ने 23 मोबाईल कीमती 2,53,000 हजार ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Updated on:

| खबर का असर

गुम हुए मोबाइल पर गंभीर पुलिस, लगातार बरामद कर लौटाए जा रहें हैं मोबाइल
मप्र,सागर–/सागर पुलिस ने 23 मोबाईल कीमती 2,53,000 हजार के तृतीय चरण में बरामद कर लौटाये गये पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी द्वारा मोबाईल गुमने की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाकर सायबर सेल की विशेष टीम बनाकर ढूंढा जा रहा है इसी के चलते आज दिनांक 02/08/2019 को गुमे हुये 23 मोबाईल जिनकी कीमत 2,53,000 थी को उनके आवेदको को लौटाये गये, अधिकांश मोबाईल मंदिर, भीड़ भाड़ वाले इलाको या सफर के दौरान गिरे थे।

आवेदकों में छात्र, नौकरी पेशा, एवं प्राईवेट कार्य करने वाले व्यक्ति भी ये इनमें 03 प्रकरणों में संदिग्ध होने के कारण एफआईआर कराई जा रही है उक्त मोबाईल को हने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री राजेश व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्री विक्रम सिंह, सायबर सेल
की विशेष टीम सौरभ रैकवार, अमित शुक्ला, अमर तिवारी, दीपक राजपूत, रविकांत पाण्डे, रक्षा साहू, अरूणेन्द्र सिंह का योगदान रहा।

गजेंद्र ठाकुर-7354361100