MP: बीजेपी का प्रवेश शुक्ला रात 2 बजे गिरफ्तार , युवक पर पेशाब करने का वीडियो सामने आया था

0
2

MP: एक मानसिक युवक के ऊपर पेशाब करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने मंगलवार देर रात 2 बजे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नेता के खिलाफ एनएसए (NSA) के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का पूर्व विधायक प्रतिनिधि है और उनका यह वीडियो 9 दिन पुराना है. बता दें नशे में धुत प्रवेश शुक्ला ने सीधी जिले के कुबरी बाजार में मानसिक रूप से विक्षिप्त आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब कर दी थी इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया जो तेजी से वायरल हो गया. इस घटना पर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई, उन्होंने मीडिया से कहा, ‘प्रवेश ने मानवता को कलंकित किया ।

ऐसे अपराध के लिए कठोरतम सजा, कठोरतम शब्द भी कम है. मैंने निर्देश दिए हैं कि कठोरतम सजा दी जाए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ऐसी कार्रवाई जो उदाहरण बने.अपराधी को कोई जाति नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता और ना कोई पार्टी होती है अपराधी केवल अपराधी है उसे सजा मिलेगी.’ सीएम सिंह ने घटना को एक ट्वीट भी किया और लिखा, सीधी जिले का एक वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया. मैंने प्रशासन को दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (National Security Act) लागू करने का निर्देश दिया है. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एनएसए के तहत केस दर्ज किया और वायरल वीडियो में जांच कर आरोपी प्रवेश शुक्ला को मंगलवार रात 2 बजे गिरफ्तार कर लिया।

उधर मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट कर भाजपा को आड़े हाथों लिया था

देखे घटनाक्रम का वीडियो

https://fb.watch/lAE_Mk03If/?mibextid=Nif5oz