लसागर। नरयावली विधानसभा के अंतर्गत कर्रापुर में पहुंचकर कांग्रेस नेता महेश जाटव के द्वारा व मंडलम के अध्यक्ष सरफराज खान व पार्षद प्रत्याशी रहे इदरीश खान के द्वारा महिलाओं के नारी सम्मान अभियान के अंतर्गत फार्म भरवाए गए फार्म भरवाने के दौरान काफी भीड़भाड़ देखी गई और महिलाओं के बड़ी संख्या में फार्म भरे गाये इस दौरान कांग्रेस नेता महेश जाटव ने कहा कि आदरणीय कमलनाथ जी की 2023 में सरकार बनाना है जिससे हर महिला को 1500 प्रति माह व ₹500 गैस सिलेंडर की रेट किए जाएंगे 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी किसानों का कर्जा माफ ही किया जाएगा इन सभी को लेकर सब को समझाइश दी गई और कहा गया कि यह कमलनाथ जी का वचन है, जो वह सरकार बनते ही इसको लागू करेंगे इस दौरान कार्यक्रम में सेवादल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद हैला युवक कांग्रेस नेता सुनील ठाकुर अनिल जाटव प्रभात भंडारी निखिल जैन शुभम जाटव अर्पित अहिरबार विकास जाटव आदि।