लंबे समय से चल रहा था बड़ाबाजार का सट्टा, गली में मिले 6 सटोरिये 25 हजार नकद,45 हजार के मोबाइल

0
2

सागर। जुआ सट्टा पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां जरीज़ सीएसपी कृष्णपाल सिंह और उनकी टीम कर रही है सटोरियों पर निरंतर कार्यवाहियाँ। बता दें सारी इनपुट डेवलप करती हैं टीम, कार्यवाइयों में स्थानीय थाना के खास खास पुलिसवालों को रखा जाता है साथ।

सोमवार शाम कोतवाली- मोतीनगर थाना के बॉर्डर पर लंबे समय से चल रहे सट्टा कारोबार पर सीएसपी केपी सिंह उनकी टीम और दोनों थानो की पुलिस ने घेराबंदी कर दविश दी

विवरण- पुलिस ने बताया कि दिनांक 23.01.20 को बड़ेबाजार की गली में पप्पू (नागिन) उर्फ वीरेन्द्र व्यास का संचालित सट्टा फड़ पर रेड कार्यवाई की गई। नगर पुलिस अधीक्षक कृष्णपाल सिंह एवं थाना प्रभारी मोतीनगर मानस द्विवेदी द्वारा संयुक्त कार्यवाही में सोनू पैटल एवं अन्य 06 के विरुद्ध सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आऱोपियो से 24585 रुपये नगद एवं 08 मोबाइल कीमती 45000 रुपये के जप्त किये गये।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका – कोतवाली थाना की एएसआई मेरी, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्र.आर संजय, कार्य.प्र.आर अमित, कार्य.प्र.आर. अजय, आर. धर्मेन्द्र यादव, आर. नितिन, आर. मयंक मिश्रा एवं थाना मोतीनगर का स्टाफ सउनि. सोहन मरावी कार्य.प्र.आऱ. दुर्मिल गौतम, कार्य.प्र.आर.नदीम, आर. अभय विनोदिया का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here