सागर। शहर के थानों के अंतर्गत नगर पुलिस अधीक्षक की सटोरियों के विरुद्ध कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक कृष्णपाल सिंह के नेतृत्व में थाना मोतीनगर क्षेत्र में नई गल्लामण्डी एवं बड़ी माता मंदिर के पास के पास संचालित सट्टा फड़ पर रेड कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सौरभ अहिरवार, अंकित पटैल, मगन अहिरवार, आशीष पटैल, नरेश पटैल के विरुद्ध सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिनके कब्जे से 10990 रुपये नगद, सट्टा पर्ची एवं 02 मोबाइल कीमती 31000 रुपये के जप्त कर सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कराया गया
सराहनीय भूमिका – नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कार्य.प्र.आर संजय, कार्य.प्र.आर अमित, कार्य.प्र.आर. अजय, आर. धर्मेन्द्र यादव, आर. नितिन, आर. मयंक मिश्रा एवं थाना मोतीनगर से उनि. संतराम राठौर, उनि.नंदराम, कार्य प्र.आऱ. दुर्मिल, कार्य.प्र.आर. सुशील, प्रमोद बागरी योगदान महत्वपूर्ण रहा।

