3 तस्वीरे — यह आईपीएस 6 साथियों सहित पुलिस की गिरफ्त में,मामला वेहद चोकाने वाला है
भिण्ड–/अपने एक रिश्तेदार की सिफारिश करने आया था फर्जी संजय सोनी, उक्त व्यक्ति ने थाना (देहात टीआई) अखिलेश पुरी गोस्वामी को गियर में लेने की कोशिश की ओर बताया कि में 2014 बेच का आईपीएस अधिकारी हू ओर वर्तमान में 13वीं बटालियन एसएएफ ग्वालियर में पदस्थ हूँ,
टीआई अखिलेश गोस्वामी अनुभवी पुलिस अधिकारी हैं अतः उन्हें उक्त व्यक्ति की बातों पर संदेह हुआ तो उन्होंने कमांडेंड 13वीं बटालियन सुनील कुमार पांडे को स्वयं फोंन लगाकर पूछा, तब 13 बटालियन के कमांडेंट से स्पस्ट किया कि उनके यहां इस नाम का कोई अधिकारी पदस्थ नही है।
ततपश्चात टीआई अखिलेश पुरी गोस्वामी ने फर्जी आईपीएस से हिकमत अमली से पूछताछ की तब उसने स्वीकार किया कि वो फर्जी है, पुलिस से धारा 419,420,467,468,471 का प्रकरण दर्ज कर, अरेस्ट किया है, इससे एक टवेरा गाड़ी ओर नीली बत्ती भी जप्त की गई है , सूत्र