मुहली पंचायत के 65 पीएम आवास की राशि पहुची दूसरे खातो में- जपं ने काटे नोटिस
सागर- केसली। जपं की ग्राम पंचायत मुहली के ग्रामीण सोमवार को सामूहिक रुप से जपं पहुचे जिनमें बडी संख्या में महिलाए शामिल थी। ग्रामीणों के सामूहिक रुप से जपं पहुंचने की बजह जपं द्वारा पीएम आवास योजना के बसूली नोटिस बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मुहली के 65 हितग्राहियो को जपं द्वारा पीएम आवास की पहली किस्त 25 हजार रुपये डाली गई थी लेकिन लम्बे समय तक काम चालू ना होने के चलते सभी को जपं से नोटिस काट कर जपं में उपस्थित होने को कहा गया। जपं पहुचे सभी हितग्राहियो ने अपने कथन में बताया कि यह राशि उनके खातो में आई नही है इसिलिए आवास का काम शुरु नही किया गया है। वही मामले में जपं सीईओ देवेंद्र जैन का कहना है कि मुहली पंचायत में हितग्राहियो के पीएम आवास की राशि में विसंगति सामने आई जिसके चलते हितग्राहियो को दस्तावेज लेकर कथन दर्ज कराने बुलाया था जिनमें 25 हितग्राहियो ने सोमवार को अपने कथन दर्ज कराए है। वही पंचायत के जीआरएस की सेवाए शासन द्वारा समाप्त कर दी गई है।
बताया गया है कि इस के बाद रोजगार सहायक नितेश राय ने हितग्राही महिलाओ से कहा कि तुम लोग कैसे मेरे खिलाफ़ कथन दर्ज कराने गयी थी और गालीगलौज कर मारपीट कर दी जिसकी शिकायत केसली थाने में की गई है जहाँ
आईपीसी 294.323.324.506बी के तहत अपराध पंजीबद्ध हुआ है..
ख़बर का असर.com न्यूज भूपेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट