विधायक शैलेंद्र जैन में सप्तनीक पर्वराज पर्यूषण के अवसर पर जिनालयों की वंदना प्रारंभ की, नगर वासियों को गणेश उत्सव पर्व की शुभकामनाएं दी
सागर। आज पर्यूषण पर्व के शुभारंभ अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने अपनी धर्मपत्नि श्रीमति अनुश्री जैन के साथ पर्वराज पर्युषण पर्व के प्रथम दिवस जिनालयों की वंदना प्रारंभ की उन्होंने गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान जन संत मुनि श्री 108 विरंजन सागर जी महाराज (ससंघ) के दर्शन कर महाराज श्री के श्रीमुख से धर्म देशना का संदेश श्रवण कर सभी स्वजातीय बंधुओं को शुभकामनाएं प्रेषित की, उदासीन आश्रम में विराजमान प.पू.आर्यिका रत्न 105 दृढ़मति माताजी (ससंघ) के दर्शन किये। साथ ही बड़े बाबा छोटे बाबा का चित्र अनावरित कर पूज्य माताजी को शास्त्र भेंट किया।
इसके पश्चात गणेश चतुर्थी के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर विराजित हो रहे भगवान गणेश की स्थापना कराई और नगर वासियों को गणेश चतुर्थी पर्व की शुभकामनाएं दी।
विधायक जैन में पर्यूषण पर जिनालयों की वंदना प्रारंभ की साथ ही नगरवासियों को गणेश उत्सव पर्व की शुभकामनाएं दी
Published on


