धर्म की प्रभावना से समाज मे जाग्रती आती है: सुधीर यादव
खबर गजेन्द्र ठाकुर✍️-9302303212
सागर। ग्राम बमोरी में अयोजित श्रीमद्भागवत कथा में रविवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर यादव शामिल हुए। उन्होंने कथा वाचक पंडित जी से आशीर्वाद लिया।
धर्म सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा ऐसे आयोजनों से समाज मे धर्म की प्रभावना आती है। लोगो का रुझान भी धर्म की ओर बढ़ता है। उन्होंने कहा धार्मिक आयोजन हर गॉव में होते रहना चाहिए। अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य रघुवीर सिंह,सुम्मेर सिंह, बबलू सचिव, दीपक सिंह, रणधीर सिंह, कमल सिंह, बख्त सिंह, हरि सिंह, महीप सिंह, सोने सिंह, तीरत सिंह, हरदेव सिंह सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी बन्धु मौजद थे।