श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज चल समारोह का कांग्रेस नेता मुन्ना चौबे के साथ दर्जनों कांग्रेसियो ने किया स्वागत

श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज चल समारोह का कांग्रेस नेता मुन्ना चौबे के साथ दर्जनों कांग्रेसियो ने किया स्वागत

सागर। श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज का चल समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ सागर शहर के चकरा घाट से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ राधा तिगड्डा पर संपन्न हुआ। इस दौरान चल समारोह का सागर शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, एवं युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे के साथ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रकाश जैन की विशेष उपस्थिति मे दर्जनों वरिष्ठ कांग्रेस जनों की उपस्थिति मे स्वागत किया गया जिसमे गुरु गोरखनाथ जी के झंडे निशानो का माला पहनाकर शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस दौरान स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल लेने वालों में पूर्व विधायक सुनील जैन, महापौर प्रत्याशी निधि जैन, त्रिलोकीनाथ कटारे, शरद पुरोहित, सुनील पावा, शकील शाह,जितेंद्र चौधरी, रोहित मांडले,ज़ैद खान, धीरज वाल्मीकि, विजय साहू, राजा सेन,आशीष चौरसिया,युवराज महावते, शुभम सोनी,रजिया खान, अरविन्द मछन्दर, मोहित मैंना, आशीष साहू, अबरार खान, एवं आदि अनेक कांग्रेस जन एवं समाज जन उपस्थित रहे।

Scroll to Top