सागर। आबकारी विभाग ने बताया कि आज दिनांक 08/08/22 को कलेक्टर सागर के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी के मार्गदर्शन में श्री के पी गांधी सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में गठित दल द्वारा ऑफ श्रेणी की मदिरा दुकानों के संलग्न परिसर में अवैध मदिरा विक्रय एवं सेवन कराए जाने की प्राप्त शिकायतों के संदर्भ में विधिवत कार्यवाही कर तीन (03)प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। उक्त कार्यवाही सिविल लाइन मदिरा दुकान, मकरोनिया मदिरा दुकान एवं गुरु गोविंद सिंह वार्ड मदिरा दुकान के संलग्न परिसर में की गई। इसके पूर्व भी ऑफ श्रेणी मदिरा दुकानो के संलग्न परिसर में माह अप्रैल से माह जुलाई तक 19 प्रकरण पंजीबद्ध किए जा चुके हैं।गठित दल मे आबकारी उपनिरीक्षक रामाश्रय चतुर्वेदी, आबकारी मुख्य आरक्षक के पी नामदेव, आबकारी आरक्षक संगीता गुर्जर सम्मिलित रहे
साथ ही इन शराब दुकानों के संलग्न परिसर में अवैध शराब विक्रय एवं सेवन कराए जाने की प्राप्त शिकायतों के संदर्भ में विभाग ने विधिवत कार्यवाही कर दो (02)प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। उक्त कार्यवाही खुरई शहर मदिरा दुकान, सागर नाका खुरई मदिरा दुकान के संलग्न परिसर में की गई। गठित दल मे आबकारी उपनिरीक्षक डी.के.सिंह आबकारी और आरक्षक रूप किशोर मिश्रा आबकारी आरक्षक सम्मिलित रहे।
ख़बर गजेंद्र ठाकुर-9302303212