वृन्दावनबाग कॉलोनी स्थित रूद्र देवेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिवजी के रूद्राभिषेक कार्यक्रम में श्रीमति अनु शेलेन्द्र जैन ने मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ अर्जित किया
सागर। रीगल राईट्स कांउसिल की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति अनु शेलेन्द्र जैन ने पवित्र सावन मास में आज वृन्दावनबाग कॉलोनी स्थित रूद देवेश्वर महादेव मंदिर में डॉ. वीरेंद्र पाठक जी द्वारा आयोजित देवाधिदेव महादेव भगवान शिवजी के रूद्राभिषेक कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ अर्जित किया। इस अवसर पर श्रीमति अनु शेलेन्द्र जैन से भगवान शिव का अभिषेक कर पूजन किया एवं देवाधिदेव महादेव भगवान शंकर से आराधना करते हुये समस्त जनमानस के कल्याण, स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की। इस अवसर पर सागर नगर के प्रथम नागरिक के रूप में नवनिर्वाचित महापौर श्रीमति संगीता तिवारी, श्रीमति लता वानखेड़े, श्रीमति संध्या भार्गव, सुश्री मेघा दुबे, प्रतिभा चौबे, वैदेही पुरोहित, रूबी पटैल, रोमा हसानी, रानी चौधरी, रूपेश यादव, राजकुमार पटैल, प्रहलाद पटैल, भरत माते, नीरज कोरी, सरिता विशाल खटीक, धर्मेंद्र खटीक, आराधना सिलाकारी, श्री सुशील तिवारी आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 12 / 03 : सागर में अनियमितताओं के कारण पटवारी निलंबित
- 12 / 03 : विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 में सहभागिता के लिए युवाओं का किया आव्हान – श्याम तिवारी
- 12 / 03 : स्वच्छ मध्यप्रदेश रील प्रतियोगिता,स्वच्छता पर रील बनाएं, लाखों के पुरस्कार पाएं
- 12 / 03 : हत्या के प्रयास में आरोपी को हत्या के प्रयास मे 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड
- 12 / 03 : बातों के बताशे वाला बजट, जनहित सफाचट : कमलनाथ
शिवजी के रूद्राभिषेक कार्यक्रम में श्रीमति अनु शेलेन्द्र जैन ने मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ अर्जित किया

KhabarKaAsar.com
Some Other News