रेलवे रैक से लेकर नो एंट्री ओवल लोड ट्रकों से बड़ी बसूली ऊपर तक देने की बात ?
मामला मप्र के सागर शहर का जहाँ यातायात पुलिस हर मामलें में अवसर तलाशती नजर आ रही है अब नवागत ट्रैफिक DSP खुद ही ओवर लोड ट्रक पर कार्यवाई करते नजर आते हैं यह सही है पर इसके पीछे का खेल भी समझ लीजिए मिली जानकारी के अनुसार रोज ऐसे ढेरो काम हो रहे हैं जहाँ कार्यवाईयाँ कटघरे में नजर आती है जैसे 10 टन ओवर लोग माल किसी ट्रक में मिलता है तो महज 2,3 टन का चालान बना दिया जाता है वह भी बहुत कम इसी तर्ज पर ढेरो जगह से मंथली बंधी होने की सूचना है ! और इंटरसेप्टर वीकल के साथ बसूली के ढेरों बार आरोप लग चुके हैं यातायात विभाग रेलवे रैक पर भी अपनी पकड़ बनाये हुए हैं जहाँ से प्रत्येक रैक पर अच्छी खासी रकम उपलब्ध होने की सूचना हैं साथ ही ट्रक ट्रांसपोर्ट के मामलें अलग हैं क्रेसर, कबाड़ियों, रेत गिट्टी वालो से अलग बसूली की जानकारी मिलती रहती है
इन सब खबरो की मानें तो लाखों का हेरफेर जोरो पर है और बताया जाता है कि ऊपर तक देना होता हैं लिफाफा
खैर यह सब तो जाँच के विषय हैं पर बता दें पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने सख्त लहजे में ट्रैफिक अमले को हिदायत दी है कि शहर के अंदर यातायात सुगम बनाने पर ध्यान दिया जाए शहर के बाहर कोई नही जाएगा पर जानकारी लगी है कि बिगडैल स्कूली छात्रों जैसे बंक मार कर शहर के बाहर जा रहे हैं कुछ सूबेदार और अन्य अधिकारी क्योंकि इस काम मे ही असली मलाई हैं ? बहरहाल इस सब से तो विभाग की छबि धूमिल हो रही है वरिष्ठ अधिकारियों को इस ओर ध्यानाकर्षण करना चाहिए ।
ख़ास ख़बरें
- 20 / 08 : विधायक और सांसद ने केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री से यह सड़क चौड़ीकरण एवं ओवरब्रिज शाखा विस्तार की रखी मांग
- 20 / 08 : कायस्थ समाज ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
- 20 / 08 : कलेक्टर के निर्देश पर निजी विद्यालयों का निरीक्षण दूसरे दिन भी जारी
- 20 / 08 : MP: कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, कलेक्टर न मिलने पर कुत्ते को सौंपा गया ज्ञापन
- 20 / 08 : कलेक्टर ने किया भू-अर्जन शाखा का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
रेलवे रैक से लेकर नो एंट्री ओवल लोड ट्रकों से बड़ी बसूली ऊपर तक देने की बात !
KhabarKaAsar.com
Some Other News