कुएं में गिरी कार घंटे भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन शिक्षक और उनके दो पुत्रों की मौत
सागर।थाना मोतीनगर अन्तर्गत भोपाल रोड मुंडी टौरी के पास गोविंद नगर का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहाँ एक कार घर के सामने रिवर्स करते समय का खुले कुएं में जा गिरी, हादसे में एक शिक्षक और उनके दो पुत्रों की मौत हो गई। कुए में कार गिरने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर वहां पहुंचे और शोर मचाया, आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुचें लेकिन कुआं काफी बड़ा और गहरा होने की कारण कोई भी उस में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा सका, इस बीच खबर लगने पर मोती नगर पुलिस और एसडीआरएफ दल यातायात क्रेन वहां बचाव कार्य के लिए पहुंच गए, क्रेन की मदद से कार को कुएं से बाहर निकाला गया। जिसमें शिक्षक हिमांशु तिवारी और उनके पुत्र ध्रुव के शव मिल गए जबकि दूसरे पुत्र का शव गोताखोर द्वारा कुएं से बरामद किया गया है। पुलिस ने शिक्षक और उनके दोनों पुत्रों के शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया है जहां शुक्रवार को उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा बताया जाता है कि शिक्षक रात करीब 10:00 बजे बच्चों को कार से घुमाने के बाद उसे घर में रख रहे थे। जैसे ही उन्होंने कार को रिवर्स किया वह पीछे बिना मुंडेर के कुएं में जा कार सहित जा गिरे।