सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में लाखों की सनसनीखेज लूट का मामला,SP बोले मामला गंभीर हैं
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rUTVkf8SE38[/embedyt]
सागर। नगर में आज सुबह 3 बजे लूट की सनसनीखेज वारदात हो गई थाना गोपालगंज अन्तर्गत शानिचिरी क्षेत्र में लुटेरों ने करीब 6 लाख रुपये के जेवरात और डेढ़ से दो लाख की नकदी लूटकर भाग गए, लूट की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कराई
जानकारी के अनुसार जिले के गोपालगंज थाना अंतर्गत शनिचरी चौकी से चंद कदम दूरी पर विधुत मंडल से रिटायर्ड कर्मचारी शमीम बानो अपने घर पर अकेली रहती है आज तड़के लगभग 3 बजे उनको अपने घर में कुछ आहट सुनाई दी देखा के 3 से 5 लोग घर में घुसे हुये है। जब शमीम बानो ने विरोध किया तो इन लुटरों ने इनके साथ मारपीट की और अपने साथ कीमती आभूषण और नगदी लूटकर ले गए। इस लूट की वारदात ने पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि रात तीन बजे वो भी शनिचरी पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर लुटेरे एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट और उसके कीमती आभूषण और नगद रुपये लूट कर फरार हो गए,घटना की गंभीरता देख खुद सागर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से जांच की, पुलिस अधीक्षक ने बताया की घटना वाकई गंभीर है इस चौकी के नाक के नीचे घटी इस घटना पर ठोस कदम उठाएंगे बताया कि CCTV कैमरे और कुछ सुराग मिले हैं, वही टीआई सतीश सिंह पुलिस टीम के साथ जांच पड़ताल करते हुए देखें गए हैं
इस घटना को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है लोगो का कहना हैं आम इंसान इतना सुरक्षित हैं अब घरों में लुटेरे घुस रहे हैं और जान से मारने की धमकी के साथ खुलेआम लूट कर रहे हैं लोगो में यहां तक चर्चा है गोपालगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिनो से वारदातों में बढोत्तरी देखी जा रही है और कुछ ही दिन पहले जब शनिचरी इलाके में साम्प्रदायिक मामला प्रकाश में आया था तब से पुलिस व्यवस्था क्यों नही बढ़ाई गई !