स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: नगर निगम की दूसरे दिन भी दुकानदारों को समझाईस, बोर्ड और होर्डिग्स आदि को हटाया गया

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: नगर निगम द्वारा दूसरे दिन भी दुकानदारों को समझाईस दी गई व बोर्ड और होर्डिग्स आदि को हटाया गया

सागर। नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार के निर्देश पर सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत द्वारा अतिक्रमण दल के साथ भगवानगंज, अम्बेडकर तिराहा से अप्सरा सिनेमा होते हुये रेल्वे स्टेषन तक सड़क के दोनों ओर स्थित होटलों / दुकानों खासकर गन्ना रस एवं चाट विक्रय करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वे अपने ठेलों के साथ गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन रखें अन्यथा की स्थिति में डस्टबिन ना पाये जाने पर ठेला जप्ती की कार्यवाही की जायेगी।
स्वच्छ र्स्वेक्षण 2022 को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार द्वारा लगातार प्रयास करते हुये लोगों को किया जा रहा है ताकि आम नागरिक की भी इसमें सहभागिता और सहयोग मिले, इसको दृष्टिगत रखते हुये निगम सहायक आयुक्त राजेश सिंह एवं अतिक्रमण दस्ते द्वारा भगवानगंज तिराहे से रेल्वे स्टेषन तक रोड किनारे व दुकानों के सामने अनाधिकृत रूप से रखे फ्लेक्सों को हटाया गया तथा आसपास के दुकानदारों को समझाईस दी गई कि अपने दुकान / होटल से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में एकत्रित कर कचरा गाडी को दें होटलों में पर्याप्त साफ-सफाई रखें व दुकान में ग्राहकों को सामान देने में अमानक पॉलीथीन का उपयोग ना करें बल्कि उसने स्थान पर कपड़े से बने थैलों का उपयोग करें।
इसी प्रकार गन्ना रस एवं चाट विक्रय करने वाले को सख्त हिदायत दी गई कि अगर उनके द्वारा अपने ठेले के साथ गीला एवं सूखा कचरा एकत्रित करने हेतु अलग-अलग डस्टबिन रखें और कचरा उसी में डाले अन्यथा ऐसा ना करते पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ आवष्यक कर ठेला जप्त कर लिया जायेगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top