SAGAR स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: दक्षता संवर्धन कार्यशाला सम्पन्न नगर में स्मार्ट ऑगनबाडी केन्द्र बनाये जायेंगे- विधायक जैन

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत दक्षता संवर्धन कार्यशाला सम्पन्न
ःः विकास अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है – सांसद श्री सिंह
ःः नगर में स्मार्ट ऑगनबाडी केन्द्र बनाये जायेंगे-विधायक श्री जैन

सागर। विकास अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है इसलिये निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में अनेकों विकास कार्य किये जा रहे है लेकिन उनके समय पर पूरा ना होने के कारण जो उस कार्य का रिस्पांस मिलना चाहिये वह नहीं मिल पाता है इसलिये नगर निगम के प्रति धारण बदलने होगी क्योंकि नगर निगम द्वारा शहर में कई विकास कार्य और सौन्दर्यीकरण के कार्य किये जा रहे है।
यह बात सागर सांसद राजबहादुरसिंह ने निगम सभाकक्ष में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत बुलायी दक्षता संवर्धन कार्यषाला को संबोधित करते हुये कही। इस कार्यषाला में नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार सहित निगम के समस्त पूर्व पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
आगे सांसद राजबहादुरसिंह ने कहा कि शहर की बढ़ती जनसंख्या के कारण वार्डो में सफाई मित्रों की कमी है इसलिये इस संख्या को पूरा करने के लिये आउटसोर्स के माध्यम से सफाई मित्रों की व्यवस्था की जाय इसी प्रकार निगम की जो भूमियॉं है उसपर जो अतिक्रमण करें उस पर सख्त कार्यवाही की जाय एवं इस जनप्रतिनिधियों की बैठक में उन्होने जो समस्यायें बतायी है उनका प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाय साथ ही जिन हितग्राहियों को बी.एल.सी की प्रथम किश्त मिल चुकी है और नियत समय बीत चुका है तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूसरी किष्त शीघ्र पहुॅचायी जाये साथ हम सबको स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छी रैकिंग लाने एवं सागर शहर को भी नम्बर 1 बनाने हेतु सामूहिक जिम्मेवारी निभाते हुये कार्य करना है।
बैठक में नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने पूर्व पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर हुये इस संवाद कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताते हुये कहा कि इससे वार्ड वाईज जनता की समस्यायें निकलकर सामने आयी है जिनपर निगम द्वारा कार्यवाही कर संबंधित जनप्रतिधियों को आवष्यक रूप से अवगत कराया जाय इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में एक सफाई दरोगा की व्यवस्था की जाय। उन्होने कहा कि नाले नालियों की प्राथमिकता के आधार पर साफ सफाई की जाय। नगर में स्मार्ट सिटी द्वारा स्मार्ट ऑगनबाडी केन्द्रों का निर्माण कराया जाना है इसलिये जनप्रतिनिधिगण स्थान और वह ऑगनबाडी केन्द्र जो किराये के भवन में लग रही है तो वहॉ स्मार्ट सिटी द्वारा स्मार्ट आंगनबाडी केन्द्र का निर्माण कार्य शीघ्र कराया जायेगा। टाटा और सीवर विषेषकर टाटा कंपनी के विरूद्व नागरिको में काम को लेकर काफी अंसतोष है इसलिये जब तक पुराना काम पूरा नहीं होता तब तक नया काम प्रारंभ ना करें, वार्डो में जिन-जिन ठेकेदारों द्वारा टाटा का कार्य किया जा रहा है उनकी सूची नगर निगम को दें। इसके अलावा शहर के सार्वजनिक कुओं की सफाई करायी जाये एवं तिली श्मषान घाट में जिन व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है उसे तत्काल हटाकर कार्यवाही में होने वाला व्यय भी संबंधितों से वसूल किया जाय। बारिष होने के पूर्व ऐसे स्थान जहॉ पानी भरता है उनको चिन्हित कर अभी से प्रयास किये जाये कि वहॉ पर पानी ना भरें।
बैठक में नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार ने बताया कि शहर में 6100 स्ट्रीट पोल है जिनपर स्मार्ट सिटी के माध्यम से एल.ई.डी.लाईट लगाने का टेंडर हो चुका है और लगभग 300-400 पोल और चिन्हित किये जा रहे है जिनपर लाईट लगायी जाना है इसके अलावा वार्डो में छोटे-छोट फुटकर दुकानदारों को एक जगह व्यवस्थित करने हेतु 25 स्थानों पर फूड कार्नर बनाये जाना है। इसलिये जनप्रनिधिगण स्थान के चयनित करने हेतु अपने-अपने सुझाव दें।
बैठक में पूर्व पार्षद वृन्द्रावन अहिरवार, नरेष यादव, राजेष केषरवानी अपूप उर्मिल, याकृति जड़िया, श्वेता यादव, धर्मेन्द्र खटीक, सुबोध पाराषर, हेमंत यादव, डेलनसिंह, राजू चौधरी, नरेष धानक, अतुल नेमा, भैय्यन पटैल, महेष जाटव, रूपनारायण यादव, जावेद खान, रष्मि जैन, महेष अहिरवार, सोमेष जड़िया, विनोद सोनी, रवीन्द्र लारा, चेतराम अहिरवार, राजू घोषी, श्रीमति शारदा कोरी, सरोज साहू,,प्रषांत जैन, नरेष धानक, हर्षवर्धन चौबे, सीताराम पचकोड़ी, रामू ठेकेदार सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण तथा नगर निगम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top