सागर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: इस तरह बनाये स्वच्छता में अपना शहर नम्बर 1, अपनी भागीदारी बनाये फीडबेक लिंक पर जाए

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: फीड बैक देने हेतु छात्र-छात्राओं को किया जा रहा है जागरूक:ः निगमायुक्त

सागर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अधिक से अधिक फीडबैक देकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अच्छे अंक दिलाने हेतु नगर के नागरिक, समाजसेवी संस्थायें, महिला समूह, शैक्षणिक संस्थायें, कालेज सहित अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि और इन संस्थाओं से जुड़े हुये लोग साने आने लगे है, जो नगर के प्रति अपनी सहभागिता निभाते हुये स्व्यं ही नहीं बल्कि अन्य लोगों को उनके मोबाईल में स्वच्छता एप डाऊन लोड कराकर फीड बैंक देने हेतु प्रेषित कर रहे है ताकि वे भी शहर को अच्छी रैकिंग दिलाने हेतु अपनी सहभागिता से वंचित ना रह सकें।
इसी क्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत ब्राण्ड एम्बेसिडर श्री महेश तिवारी एवं उनकी टीम जिसमें डॉ.राशि जैन, इंजी रोहित जैन, सुरेश जैन, अखिलेष भार्गव, अनिमेश अवस्थी, रजनीष भार्गव, रूचिका जैन सहित अन्य सदस्यों द्वारा रावतपुरा सरकार फार्मेसी एण्ड बी.एड.कालेज, एडिना साइंस कालेज एवं सदस्यों समाजसेवियों द्वारा डिग्री कालेज में जाकर छात्राओं को स्वच्छ सर्वेक्षण का महत्व बताते हुये उनसे फीडबैक कराया गया साथ ही अपने परिवार के सदस्यों सहित अपने परिचितों से भी फीडबैक देने हेतु प्रेरित करने को कहा तथा समझाया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहर को अच्छी रैकिंग दिलाने हेतु फीड बैक देना आवष्यक है ताकि सर्वेक्षण में अच्छे अंक प्राप्त हो सकें।
इस संबंध में निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार ने समस्त नगरवासियों सहित समस्त स्वयंसेवी संस्थाओं, एन.जी.ओ. महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों धार्मिक और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, शासकीय व गैर शासकीय संस्थाओें के सदस्यों, स्कूल / कालेज के छात्र-छात्राओं सहित अन्य नगरवासियों से अपील की है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 हेतु फीडबैक अवष्य दें, इसके लिये अपने स्मार्ट फोन में स्वच्छता एप swachh survekshan2022: MyGov App, QR code vkSj https://sbmurban.org/feedback डाउनलोड कर पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर देना है जिसपर अंक प्राप्त होगे और ये अंक सर्वेक्षण की रैकिंग दिलाने में महत्वपूर्ण भूिमका होगी। इसलिये हर शहरवासी नगर के प्रति अपनी सहभागिता निभाते हुये फीड बैक अवश्य दें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top