शहर के नाला-नालियों की सफाई का कार्य निरंतर जारी
सागर/न.नि./दिनांक 07.03.2022/ स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार के निर्देशानुसार नगर के नाले नालियों की सफाई का अभियान लगातार जारी है और नालों की सफाई उपरांत जहॉ-जहॉ आवश्यक हो जाली भी लगायी जा रही है ताकि कचरा पॉलीथीन आदि उसमें ना जा पाये।
इस सफाई अभियान के दौरान नालो-नालियों की सफाई उपरांत उनसे निकलने वाले मलवे को भी उठाने का कार्य किया जा रहा है इसके अलावा नालों की सफाई के साथ-साथ वार्डो में स्थित नालों की सफाई की जा रही है ताकि नालियों में पानी के साथ पॉलीथीन और कचरा नालों में ना जाये इसके साथ ही नालों के जहॉ खतरे वाली जगह है वहॉ भी जालियॉं लगाने का काम किया जा रहा है ताकि कचरा आदि को आगे जाने से रोका जा सकें।