विधायक शैलेंद्र जैन कोरोना संक्रमित होने के बाद बूथ विस्तार बैठकों में वर्चुअल रूप से हुए सम्मिलित
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने कोरोना संक्रमित होने के बाद आज लक्ष्मीपुरा,गोपालगंज एवं सूबेदार वार्ड की बैठकों में वर्चुअल रूप से शामिल हुए, उन्होंने कहा कि विगत दिवस स्वास्थ में कुछ खराबी के कारण मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इस कारण से मैं प्रत्यक्ष रूप से आप सभी के बीच में उपस्थित नहीं हो पा रहा हूं परंतु भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के द्वारा संचालित बूथ विस्तारक योजना हमारी अति महत्वाकांक्षी योजना है इसके तहत बूथ विस्तार हेतु हम सभी संकल्प बद्घ है इसके तहत मैं अपने सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल रूप से उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दूंगा और बूथ विस्तार योजना के लिए कार्य करूंगा, आज गोपालगंज, सूबेदार एवं लक्ष्मीपुरा वार्ड की बूथ विस्तार योजना के तहत बैठक ली उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब पार्टी को बूथ स्तर पर ले जाना हमारी प्राथमिकता है पहले हम मंडल स्तर और वार्ड स्तर पर सीमित थे परंतु वर्तमान परिपेक्ष में हमने देखा कि यदि पार्टी बूथ स्तर पर मजबूत होगी तो हम राष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत होंगे और प्रत्येक बूथ को जीतना हमारा लक्ष्य और यह बूथ समिति ही उस बूथ के निर्माण कार्य एवं अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों में सहभागी होगी उन्होंने कहा कि बूथ इकाई को अधिकार देना एवं मजबूत बनाना हमारा दायित्व और उसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे, विक्रम सोनी,गोपी पंथी, चक्रेश अहिरवार, मनोरमा उपाध्याय, जगन कोष्टी,नितिन सोनी,रुपेश यादव,राजू सेन, उभय मिश्रा, नीरज जैन गोलू ,आलोक तिवारी, राम नारायण यादव सहित तीनों वार्डों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : भोपाल में तीन बिल्डरों पर छापे में 150 से अधिक बेनामी संपत्ति का खुलासा, सागर में कब !
- 23 / 12 : सागर में वाहन पर रखें पोल की टक्कर से महिला की मौत एक घायल, भीड़ का उपद्रव देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
विधायक शैलेंद्र जैन कोरोना संक्रमित होने के बाद भी बूथ विस्तार बैठकों में वर्चुअल रूप से हो रहें सम्मिलित
KhabarKaAsar.com
Some Other News