मुख्य कटरा बाजार क्षेत्र में फल-सब्जी एवं अन्य फुटकर सामग्री का विक्रय नही होगा निगमायुक्त
फल-सब्जी सहित अन्य सामग्री हेतु निर्धारित किये गये स्थान पर ही विक्रय करना होगा अनिवार्य
सागर। निगमायुक्त आर पी अहिरवार ने कटरा क्षेत्र के समस्त फल-सब्जी-मनहारी सहित रोड किनारे रखकर सामग्री विक्रय करने वाले फुटकर विक्रेताओं की बैठक ली जिसमें सागर एस.डी.एम.श् अमन मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र मिश्रा, यातायात डी.एस.पी. संजय खरे, सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत, सहायक स्वच्छता अधिकारी आनंद मंगल गुरू, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, एन.यू.एल.एम.सिटी मैनेजर सचिन मसीह, विक्रम जैन, अतिक्रमण प्रभारी शिवनारायण रैकवार, विकास जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुख्य कटरा बाजार क्षेत्र यानि कटरा मस्जिद से गौर मूर्ति तक रोड के दोनों ओर मस्जिद से विजय टाकीज चौराहा तक रोड के दोनों ओर, मस्जिद से राधा तिराहे तक फल-सब्जी का ठेला लगाने वालों में अब फल विक्रेता पुरानी सब्जी मंडी वर्णी कालोनी में ही उन्हें चिन्हित किये जा रहे स्थान पर ही फल विक्रय करेंगे उसी प्रकार सब्जी ठेले वालों को पुराना गल्लामंडी में नये भवन में बनाये चबूतरे जिसपर 105 सब्जी विक्रय करने वाले चिन्हित किये गये स्थान पर बैठकर सब्जी विक्रय करेंगे। इस मस्जिद से गौरमूर्ति की ओर, मस्जिद से विजय टाकीज की ओर मस्जिद से राधा टाकीज की ओर तथा मस्जिद से जय स्तंभ की ओर कोई भी व्यक्ति फल एवं सब्जी का विक्रय नहीं करेगा अन्यथा उसके विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।
इसी प्रकार बैठक में यह भी तय किया गया कि चाट ठेला वाले पं.मोतीलाल स्कूल के ग्राउण्ड में अपना व्यवसाय करेंगे जिसके लिये उन्हें नगर निगम द्वारा तय किये गये स्थान पर ठेला लगाने का शुल्क भी देना पड़ेगा ताकि दोपहर और रात्रि में एक सफाई मित्र से पूरे ग्राउण्ड की सफाई करायी जायेगी। इसी प्रकार मनहारी का सामान विक्रय एवं अन्य छोटे-मोटे सामान की विक्रय करने वाले सभी पुटपाथ पर बेचने वाले दुकानदार अब साबूलाल मार्केट में बैठकर अपना व्यवसाय करेंगे।
इसी प्रकार बताशा बेचने वाले और नारियल तथा फूलमाला विक्रय करने वालों को भी शीघ्र ही स्थान चिन्हित कर उन्हें उस स्थान पर शिफ्ट कर दिया जायेगा।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार ने समस्त फुटकर फल एव सब्जी विक्रेताओं से अपील की कि शहर को स्वच्छ एवं संुदर बनाने तथा यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु जरूरी है कि फुटकर सब्जी एवं फल तथा अन्य सामग्री बेचने वालों को मुख्य बाजार के मार्ग से हटाकर उन्हें चिन्हित किये गये स्थान पर भेजा जाय ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुव्यस्थित हो और शहर में आने वाले नागरिकों को कोई परेशानी ना हो साथ ही उन्होने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन होता है तो थोडी असुविधा होती है इसलिये आप सभी सहयोग प्रदान करें ताकि हम सब मिलकर शहर को सुंदर और व्यवस्थित शहर बना सकें।
सी.एस.पी. रवीन्द्र मिश्रा ने समस्त फल एवं सब्जी विक्रेताओं से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की। डी.एस.पी.संजय खरे ने कहा कि कटरा क्षेत्र बाजार को हाथ ठेला पर सामान विक्रय करने हेतु प्रतिबंधित किया गया है ताकि शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जा सकें और फल एवं सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मंडी में स्थान दिया जा रहा है।
एस.डी.एम. अमन मिश्रा ने भी यातायात व्यवस्था के सुधार और स्वच्छता और शहर को सुंदर बनाने में आप सभी फल एवं सब्जी विक्रेता सहयोग करें।
बैठक में फल एवं सब्जी विक्रेताओं की ओर से श्री निखिल चौकसे ने भी सभी फल एवं सब्जी विक्रेताओं से अपील की है कि जिला एवं निगम प्रशासन की यह अच्छी पहल है जिसका हमें स्वागत करते हुये उनके बताये मार्ग का पालन करना चाहिये।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 18 जनवरी 2022 के नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरूण नायक, निगमायुक्त आर पी अहिरवार, नगर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र मिश्रा सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में शहर के मुख्य बाजार की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु रोड के दोनों ओर ठेला और दुकानों लगाकर सामान बेचने वालों को नियत किये गये स्थानों पर शिफ्ट कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने का निर्णय लिया गया था।