गजेंद्र ठाकुर✍️????
जानें अनजाने में ही सही पर कुछ मोबाइल दुकानदार अपराध को बड़ावा दें रहें
सागर–/आज पद्माकर पुलिस ने मकरोनिया क्षेत्र में स्थित एक दुकान पर छापामार कार्यवाह की कारण था अश्लील वीडियो डाउनलोडिंग का
जब पुलिस को अश्लील वीडियो धड़ल्ले से डाउनलोड किये जाने की भनक लगी तो पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुँची और देखा कि सूचना सही पाए गई, कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दुकानदार का कंप्यूटर आदि जप्त कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया
दरअसल आजकल मोबाइल दुकानदार बड़ी आसानी से इस तरह के अश्लील वीडियो फ़िल्म किसी के भी मोबाइल में डाउनलोड कर देतें हैं जिसका चार्ज 100 से 200 रु लें रहे हैं यह भी नही देखा जा रहा कि ग्राहक बच्चे है क्या बड़े खेर इस तरह का काम गैरकानूनी हैं इसमे कॉपीराइट एक्ट,आईपीसी,आईटी एक्ट कैसे कई कानूनों का उलंघन होता हैं
फिलहाल यह कवायद पुलिस कप्तान सतेंद्र शुक्ल के निर्देशन में जिले की पुलिस द्वारा शुरू की गई हैं मामल पंजीबद्ध भी होने शुरू हो गए हैं, जरूरत हैं मुहिम को लगातार चलाने की क्योंकि हो ना हो ऐसे वीडियो फ़िल्मो से समाज मे यौन उत्पीड़न के मामलें बड़े हैं !
इस कार्यवाह में पद्माकर थाना प्रभारी आरएस ठाकुर,आ ब्रजेश शर्मा,आ सुसील चौहान,आ सुनील आदि थे !