मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से विकसित राज्य में शामिल- विधायक शैलेन्द्र जैन

मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से विकसित राज्य के रूप में शामिल-विधायक श्री जैन

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम

सागर। शांति के टापू के रूप में मध्यप्रदेश की देश में पहचान स्थापित है, उक्त विचार सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक शैलेन्द्र जैन, गौरव सिरोठिया, श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर दीपक आर्य ,नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार ,अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षतिज सिंघल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठ ,सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा ,जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह सहित गणमान्य नागरिक अधिकारी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की पहचान शांति के टापू के रूप में संपूर्ण भारतवर्ष में है और इस पहचान से हम गौरवान्वित हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश अध्यक्ष राज्य के रूप में पहचाने जाने लगा है। उन्होंने कहा कि 66 वर्ष तक के इतिहास में मध्यप्रदेश में अनेक स्तर पर आत्मनिर्भर बना है । उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के बच्चे भी प्रशासनिक सेवा में अपना नाम रोशन कर मध्य प्रदेश का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं ।

सांसद श्री सिंह ने कहा कि आज के दिन से हम सभी को एक संकल्प लेना चाहिए कि कोई न कोई कार्य अपने हाथ में लेकर मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए चाहे पौधारोपण हो, गरीबों की वृद्धों की सेवा हो, बच्चों की शिक्षा हो हमें किसी न किसी क्षेत्र में कार्य कर सहयोग करना होगा ।

विधायक  शैलेंद्र जैन ने कहा कि मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य से विकसित राज्य की श्रेणी में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश टाइगर राज्य के नाम से भी जाना जाता है ।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ना केवल क्षेत्रफल की दृष्टि से एवं वन संपदा की दृष्टि में से भी भारतवर्ष में सबसे अधिक है ।उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुधारने के लिए हमें पौधे लगाना ही होंगे ।

गौरव सिरोठिया ने भी अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी। कार्यक्रम की पूर्व में अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में स्थापना दिवस के अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए । मुख्य कार्यक्रम लाल परेड भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मध्य प्रदेश संदेश का प्रसारण भी सुना एवं देखा गया।

युवा उद्यमियों को किया गया सम्मानित
आत्म निर्भर भारत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजना के तहत मुख्य अतिथि सांसद सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन , गौरव सिरोठिया, कलेक्टर दीपक आर्य ने सागर के तीन युवा उद्यमियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
जिला उद्योग कार्यालय की महाप्रबंधक श्रीमती मंदाकिनी पांडे ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद के तहत राकेश कुमार विश्वकर्मा , विजय जैन, अनुराग जैन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन,  पीएल प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में आभार संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने माना।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top