सागर(मप्र)। पुलिस जब व्यवस्था सुधारने में अतिरिक्त प्रयास करती है तो परिणाम सकारात्मक आने लगते हैं ऐसा ही कुछ हुआ मप्र के सागर जिले के केंट थाना क्षेत्र में जब टीआई अनिल सिंह अपने अमले के साथ साइकिल पर भृमण करते देखें जाते हैं यहां पर इस मुहिम से लोगो में पुलिस के प्रति सकारात्मक रवैया सामने आया है कारण हैं पुलिस का आम लोगो से आसानी से संवाद स्थापित हो जाता है या यह कहें आपकी पुलिस आपके द्वार,
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=UY2_Rlpe5T0[/embedyt]
टीआई अनिल सिंह की बात करें तो यह जिन जिन थानों में रहे हैं सभी जगह इन्होंने साइकिल से टीम से साथ भृमण किया है यह इनकी कार्यप्रणाली का हिस्सा कह सकते हैं वैसे टीआई अनिल सिंह निर्विवाद कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं वर्तमान में सागर के थाना केंट की बागडोर सम्हाल रहे हैं बता दें जब से टीआई अनिल सिंह केंट थाना आये हैं तब से ही साइकिल पर अपनी टीम के साथ भ्रमण करते देखे जा रहे हैं लोगो से चर्चा करने पर बताया गया की टीआई साहब साइकिल पर घूमते हैं जगह जगह रुककर लोगो के हालचाल जानते हैं गली गली घूमते हैं साथ मे 5,6 पुलिस के जवान होते हैं हम लोग रोज देखते हैं अच्छा लगता है सुरक्षित महसूस करते हैं
इस विषय पर टीआई अनिल सिंह से बात की तो बताया गया की में जिस भी थाने में रहा साइकिल भृमण करता आया हूँ इससे थाना स्टाफ सहित मेरी भी फिटनेस बनी रहती है क्योंकि पुलिस के पास अधिक वक्त नही रहता अपने लिए में थाना स्टाफ में से अनफिट टाइप के जवानों को लेकर भृमण पर रहता हूं यह हर दिन बदलते रहते हैं साथ ही थाना इलाके के अधिकांश क्षेत्र चाहे गालियां हो बस्तियां हो या आस पास की जगह साइकिल से हम लोग स्थानीय नागरिकों से चर्चा करते करते भृमण करते हैं इससे स्थानीय लोग जानकारी भी देते हैं जिससे कानून व्यवस्था बनाये रखने में आसानी होती है बहरहाल टीआई अनिल सिंह टीम का यह साइकिल भृमण कॉन्सेप्ट एक सकारात्मक पहल हैं इस तरह पुलिस और आम नागरिकों में संवाद आसानी से स्थापित होता है और गुंडों बदमाशों अराजक तत्त्वों में भय व्याप्त रहता हैं
गजेन्द्र ठाकुर की ग्राउंड रिपोर्ट-9302303212