Friday, December 5, 2025

दशहरा पर्व – निगमायुक्त ने टीम के साथ दुर्गा विसर्जन स्थल,रावण दहन स्थान और ऑडिटोरियम सहित अन्य जगहों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

Published on

spot_img

सागर। नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने निगम उपायुक्त डॉ. प्रणय कमल खरे, सहित निगम अधिकारियों के साथ भोपाल रोड़ लेहदरा नाका स्थित बड़ी नदी जिसमें दशहरा पर्व पर श्री दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा उसकी मूलभूत तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने प्रतिमा विसर्जन स्थल घाट की सीढ़ियों की पुनः रंगाई पुताई कराने के साथ ही प्रतिमा विसर्जन स्थल मुख्य मार्ग सहित नदी के आसपास साफ सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, घाट पर आवश्यकता अनुसार लाईट, टेंट व्यवस्था करने , स्थल पर सुरक्षा हेतु फायर बिग्रेड एवं पेयजल हेतु टेंकर रखवाये जाने के निर्देष दिये इसके अलावा उन्होंने विसर्जन स्थल पर फूलमाला आदि सामग्री को तत्काल नदी से निकलवार उसे निगम के ट्रेक्टर-ट्राली में एकत्रित किये जाने हेतु एक टेक्ट्रर ट्राली रखवाये जाने के भी निर्देश दिये।
इसके बाद उन्होने मोतीनगर चौराहा स्थित निर्माणाधीन आडीटोरियम का भी निरीक्षण किया और आडीटोरियम के सामने चल रहे फिलिंग कार्य को शीघ्र पूर्ण करने आडीटोरियम की सुरक्षा दीवार से लगकर बने मकानों के आउटलेट के पाईप सुरक्षा दीवार तरफ है इनको तत्काल बंद करने हेतु संबंधित भवन स्वामियों को नोटिस देने के निर्देश संबंधितो को दिये साथ ही
उन्होने आडीटोरियम के सामने और मोतीनगर चौराहा के आसपास चाट एवं फल तथा सब्जी के ठेले / टपरों वालो को तत्काल हटाने हेतु अतिक्रमण प्रभारी को निर्देश दिये साथ ही आडीटोरियम के सामने बनाये गये पार्क और उसमे लगे फब्बारा को दशहरा तक चालू करने तथा मोतीनगर चौराहा पर भी लगाये गये फब्बारा को शीघ्र प्रारंभ करने और इन फब्बारों के स्विच आडीटोरियम की गार्डरूम के रूम में लगाये जाने के निर्देष दिये ताकि नियत समय पर फब्ब्बारा चालू और बंद हो।
निगमायुक्त ने दशहरा पर्व पर रावण दहन हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा भी लिया नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने नगर दण्डाधिकारी सीएल वर्मा निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, एवं गोपालगंज थाना प्रभारी उपमा सिंह के साथ दशहरा पर्व पर पी.टी.पी.ग्राउण्ड परिसर में नगर निगम द्वारा दशहरा पर्व पर सायं 7.30 बजे किये जाने वाले रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधितों को आवष्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उन्होने रावण दहन कार्यक्रम स्थल सहित उसके आसपास की साफ, सफाई करने ग्राउण्ड कीटनाषक दवाईयों का छिड़काव कराने के निर्देश दिये साथ ही चूना आदि लाईन डालने का कहा। साथ ही उन्होने कहा कि कार्यक्रम देखने हेतु आने वाले समस्त नागरिकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा और कार्यक्रम आवष्यक दूरी बनाये रखने के अलावा कार्यक्रम स्थल पर प्रकाष व्यवस्था, पेजयल व्यवस्था एवं वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हेतु निगम कर्मचारियों ड्यिूटी लगाने के निर्देष दिये।
ज्ञातव्य हो कि इस बार दशहरा पर 51 फुट की जगह 31 फुट के रावण के पुुतने का दहन किया जायेगा, सांय 7.30 बजे रावण दहन कार्यक्रम के पूर्व स्थल पर राधे-राधे संर्कीतन भजनों का आयोजन किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान सेंट्रल स्टोर प्रभारी अरविंद सोनी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest articles

सागर जिले में स्कूल निरीक्षण के दौरान लापरवाही उजागर, कई शिक्षक गैरहाज़िर, वेतन वृद्धि रोकी गई

सागर जिले में स्कूल निरीक्षण के दौरान लापरवाही उजागर, कई शिक्षक गैरहाज़िर, वेतन वृद्धि...

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त ने दुकानों में तालाबंदी कराई

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त हुए सख्त, गुरु गोविंद सिंह एवं...

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर दी चॉकलेट

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर...

More like this

सागर जिले में स्कूल निरीक्षण के दौरान लापरवाही उजागर, कई शिक्षक गैरहाज़िर, वेतन वृद्धि रोकी गई

सागर जिले में स्कूल निरीक्षण के दौरान लापरवाही उजागर, कई शिक्षक गैरहाज़िर, वेतन वृद्धि...

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त ने दुकानों में तालाबंदी कराई

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त हुए सख्त, गुरु गोविंद सिंह एवं...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।