थाना कोतवाली पुलिस की अवैध हथियार पर बड़ी कार्यवाही, 2 आरोपियो से बड़ी मात्रा में ज़खीरा बरामद

थाना कोतवाली पुलिस की अवैध हथियार पर बड़ी कार्यवाही, 2 आरोपियो से बड़ी मात्रा मे धारदार हथियारों सहित बरामद

सागर। थाना कोतवाली जिला सागर अपराध क्र0 31321 25(1-B) (B) आयुध अधिनियम 1959 आरोपी- 01- यथार्थ पिता दिनेश नामदेव 26 साल नि0 नागौर राजस्थान हाल बड़ा बाजार, बिहारी जी मंदिर के पास थाना मोतीनगर जिला सागर 02- ऋतिक पिता मुकेश सोनी 21 साल नि. सिंघई जैन मंदिर के पास चकराघाट वार्ड थाना कोतवाली जिला सागर जप्त सामग्री – 01- 8 नग स्टील की कटार काली म्यान लगी हुई, 02- 8 नग स्टील की खुकरी काली म्यान लगी हुई, 03-9 नग लंबे स्टील के बटनदार चाकू जिनमे काले व हरे रंग का कबर लगा हुआ था,
04- 32 नग स्टील के बटनदार धारदार चाकू काला कवर लगा, 05- 10 नग स्टील की तलवार जिन पर लाल व सिल्वर रंग की म्यान लगी हुई
घटना का विवरण घटना का विवरण थाना कोतवाली पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति पीपल वाली गली मे, मुकेश सोनी के घर के सामने आम रोड पर काले रंग के बैग व सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी मे अवैध धारदार हथियार बिक्री हेतु रखे है जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु राहगीर गवाहन आशीष विश्वकर्मा को तलब किया जो हार्जिर आया जो मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये मुखबिर के बताये हुये स्थान पीपल वाली गली पर रवाना हुये। जो मुखबिर द्वारा बताये स्थान पीपल वाली गली पर पहुंचे तो
देखा कि 2 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे हमराही स्टॉफ की मदद से पकडा एवं उन दोनो का नाम पूंछा जिन्होने अपना नाम 1- यथार्थ पिता दिनेश नामदेव 26 साल नि0 नागौर राजस्थान हाल बड़ा बाजार, बिहारी जी मंदिर के पास थाना मोतीनगर जिला सागर का होना बताया तथा जो यथार्थ नामदेव काले रंग का बैग लिये था जो समक्ष गवाहान के चैक किया गया जिसमे 8 नग स्टील की कटार काली म्यान लगी हुई, 8 नग स्टील की खुकरी काली म्यान लगी हुई, 9 नग लंबे स्टील के बटनदार चाकू जिनमे काले व हरे रंग का कबर लगा हुआ था, 32 नग स्टील के बटनदार धारदार चाकू काला कवर लगें, कुल 57 नग धारदार हथियार मिले एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम ऋतिक पिता मुकेश सोनी 21 साल नि0 सिंघई जैन मंदिर के पास चकराघाट वार्ड थाना कोतवाली जिला सागर बताया जो सफेद रंग की बोरी लिये हुये था जिसको खुलवाकर देखा तो बोरी मे 10 नग स्टील की तलवार जिन पर लाल व सिल्वर रंग की म्यान लगी हुई है। जो उक्त दोनो अभियुक्तों से उक्त धारदार हथियारों के संबंध मे वैध कागजात मांगे व पास रखने का कारण एवं क्रय करने क स्त्रोत पूंछा जिन्होने कोई वैध दस्तावेज न होना बताया, एवं ऑनलाइन खरीदकर विक्री करना बताया।
पुलिस द्वारा कुल 67 नग धारदार हथियार कीमत 43750रू विधिवत जप्त किया जाकर दोनो व्यक्तियों को गिरप्तार कर उनके विरुद्ध 25(1-B) (B) आयुध अधिनियम 1959 का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया।
सराहनीय भूमिका- निरी0 सतीश सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, उनि रामदीन सिंह, सउनि गोविंद साहू, प्रार जानकी रमण मिश्रा, प्रआर नरेश, आर0 पवन ठाकुर, संतोष, बृजेन्द्र कुमार, नीलेश, व ड्राइवर आशीष विश्वकर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top