अपराध घटित करने की मनसा के साथ घूम रहे अपराधी से तलवारें और चाकू बरामद,कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
सागर। पुलिस ने बताया -श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर सागर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा आगामी त्यौहारों में शांति व्यवस्था कागम रखने हेतु अवैध हथियार जुआ,सज्ञा, शराब, गुण्डा बदमाशो एवं आदतन अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके पालन में निरी.सतीश सिंह थाना प्रभारी कोतवाली ने अपने अधिनस्त स्टाफ एवं सूचनातंत्र को सक्रीय किया गया जो मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति रानीपुरा मोगा बधान के पास शंकर जी मंदिर के सामने अवैध हथियार रखे अपराध करने के अंदेशा से घूम रहा हैं,
मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम के साथ रवाना होकर पता किया तो अरुण रैकवार पिता अरूण रैकवार (20) निवासी तुलसी होटल के पास रानीपुरा वार्ड, मिला जिसके कब्जे से 02 लोहे की धारदार तलवारे ओर एक स्टील का धारदार नोकदार, बटन वाला चाकू जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध 25 बी आर्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्त की गई सामग्री- 02 लोहे की तलवार, एक स्टील का बटनदार चाकू ।
गिरफ्तार आरोपी- आकाश रैकवार पित्ता अरूण रैकवार उम्र 20 साल नि. तुलसी होटल के पास रानीपुरा वार्ड
थाना कोतवाली जिला सागर
सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारी इस कार्यवाही में निरी.टीआई सतीश सिंह प्रभारी थाना कोतवाली, सउनि गोविन्द साहू आर, 120 पवन ठाकुर का योगदान रहा।