शहर के वार्डो में मच्छरों एवं लार्वा को नष्ट करने हेतु
नगर निगम द्वारा टेंकरों के माध्यम से किया जा रहा केमीकल्स का छिड़काव
सागर। नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा नगर के वार्डो में मच्छरों की रोकथाम एवं लार्वा को नष्ट करने हेतु प्रयास किये जा रहे है इसी क्रम में 5 अक्टूॅबर से इस अभियान में तेजी लाते हुये जीवन्त उड़ने वाले मच्छरों को नष्ट करने एवं पोखरों और गढ्ढो में एकत्रित पानी में मच्छरों का लार्वा नष्ट करने हेतु केमीकल्स दवाईयों का भी छिड़काव किया जा रहा है इस कार्य में 4 टेंकर लगाये गये है जिनमें दवा भरकर शहर के विभिन्न वार्डो में लगतार छिड़काव किया जा रहा है।
सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेस सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में जीवान्त उड़ने वाले मच्छरों को नष्ट करने हेतु शास्त्रा-डेल्टामेंथेन 2.5 प्रतिशत दवा को लेकर उसे 1000 लीटर पानी में 10 लीटर कि मान से केमिकल्स मिलाया जाकर उसे नगर निमम के टेंकरों में भरकर मच्छरों को नष्ट करने में प्रयोग किया जा रहा है साथ ही गलियों, गड्डों में एकत्रित पानी रूके हुये पानी में मच्छरों का लार्वा नष्ट कराने हेतु, ट्राईफोन्ट-टेमोंफास 50 ई.सी.केमीकल का निर्धारित निश्चित मात्रा में पानी में मिलाकर टैंकरों के माध्यम से वार्डो के गढ्ढो में भरे हुये एवं रूके हुये पानी में डाला जा रहा है ताकि मच्छरों के लार्वा को भी समाप्त किया जा सकें और यह छिड़काव अभियान लगातार जारी है और अभी तक कई वार्डो में इसका छिड़काव किया जा चुका है शेष वार्डो में छिड़काव करने का कार्य निरंतर जारी है।
सागर। नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा नगर के वार्डो में मच्छरों की रोकथाम एवं लार्वा को नष्ट करने हेतु प्रयास किये जा रहे है इसी क्रम में 5 अक्टूॅबर से इस अभियान में तेजी लाते हुये जीवन्त उड़ने वाले मच्छरों को नष्ट करने एवं पोखरों और गढ्ढो में एकत्रित पानी में मच्छरों का लार्वा नष्ट करने हेतु केमीकल्स दवाईयों का भी छिड़काव किया जा रहा है इस कार्य में 4 टेंकर लगाये गये है जिनमें दवा भरकर शहर के विभिन्न वार्डो में लगतार छिड़काव किया जा रहा है।
सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेस सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में जीवान्त उड़ने वाले मच्छरों को नष्ट करने हेतु शास्त्रा-डेल्टामेंथेन 2.5 प्रतिशत दवा को लेकर उसे 1000 लीटर पानी में 10 लीटर कि मान से केमिकल्स मिलाया जाकर उसे नगर निमम के टेंकरों में भरकर मच्छरों को नष्ट करने में प्रयोग किया जा रहा है साथ ही गलियों, गड्डों में एकत्रित पानी रूके हुये पानी में मच्छरों का लार्वा नष्ट कराने हेतु, ट्राईफोन्ट-टेमोंफास 50 ई.सी.केमीकल का निर्धारित निश्चित मात्रा में पानी में मिलाकर टैंकरों के माध्यम से वार्डो के गढ्ढो में भरे हुये एवं रूके हुये पानी में डाला जा रहा है ताकि मच्छरों के लार्वा को भी समाप्त किया जा सकें और यह छिड़काव अभियान लगातार जारी है और अभी तक कई वार्डो में इसका छिड़काव किया जा चुका है शेष वार्डो में छिड़काव करने का कार्य निरंतर जारी है।