निममायुक्त ने इंजीनियरो एवं निर्माण एंजेसी के अधिकारियों के साथ मेनपानी आवासीय परियोजना स्थल का निरीक्षण किया
मेनपानी आवासीय परियोजना का शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करें – निगमायुक्त
सागर/न.नि./दिनांक 04.10.2021/ नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार ने इंजीनियरों एवं निर्माण एंजेसी के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मेनपानी आवासीय परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन भवनों सहित अन्य निर्माण कार्यो करते हुये निर्देश दिये कि आवासीय परियोजना का शेष कार्य शीघ्र पूरा किया जाय।
निगमायुक्त श्री अहिवार ने निरीक्षण के दौरान मेनपानी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मेनपानी आवासीय परियोजना के अंतर्गत जो निर्माण कार्य किये जा रहे है उनमें तेजी लाते हुये शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधितों को दिये है। उन्होनें कहा कि योजना अंतर्गत किये जाने वाले पेयजल हेतु पानी की व्यवस्था, सीवर, रोड निर्माण सहित अन्य अधोसंरचना के कार्यो को शीघ्र पूर्ण किया जाय। उनहोने यह भी निर्देश दिये कि पक्के भवनों के साथ 169 एल.आई.जी.प्लाट जिनकी साईज 22 बाय 45 फुट है एवं 105 एम.आई.जी.प्लाट जिनकी साईज 30 बाय 50 है , इन प्लाटों की नम्बरिंग की जाय ताकि देखने आने वाले लोगों को सुविधा हो, इसके अलावा भवनों के नीचे एवं आसपास की साफ-सफाई करायी जाय तथा गार्डन विकसित किया जाय तथा आवासीय क्षेत्र के चारों ओर सुरक्षा की दृष्टि से बाउण्ड्रीबाल निर्माण का कार्य शुरू किया जाय।
निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त श्री मनीष परते, कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे, श्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री संजय तिवारी सहित निर्माण एंजेसी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।