सागर। जिला पंचायत सीईओ डॉ इच्छित गढ़पाले द्वारा लगातार विकासखण्ड मुख्यालयो पर आयोजित की जा रही समीक्षा बैठको के क्रम में मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ डॉ गढ़पाले ने जनपद पंचायत देवरी में सचिव ग्राम रोजगार सहायक उपयंत्री सहायक यंत्री सहित योजना प्रभारी अधिकारियो के द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की, बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने पंचायतो की समीक्षा में हो रहे कार्यो में सामने आ रही लापरवाहीयां देख देवरी सीईओ देवेन्द्र जैन के कार्य पर जमकर नाराजगी जाहिर की और सचिव सह सचिवो को सख्त निर्देश दिये कि यदि एक सप्ताह में कार्यो मै सुधार नही आया साथ ही अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण गुणवत्ता के साथ नही किये तो सेवाये समाप्त की जायेगी वही कुछ पंचायतो के सचिवो का वेतन रोकने की बात कही डॉ गढ़पाले ने कहा कि सभी नए आवासो के पात्र हितग्राहियो का रजिस्ट्रेशन 03 दिवस में करे तथा अपूर्ण आवासो को दो माह मै पूर्ण करने निर्देश दिये मनरेगा योजना में केच दा रेन का अंतर्गत रिचार्ज पिट शासकीय भवनो पर बाटर हार्वेस्टिंग सभी ग्राम पंचायत मै खेत तालाब स्वीकृत करने के आदेश सभी सचिव रोजगार सहायक उपयंत्री तथा सहायक यंत्री को दिये शौचालय निर्माण में व्यक्तिगत शौचालय कचरा घर तथा सेरिगेशन शेड निर्माण के तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये व मुख्य रूप से बैठक मै मनरेगा प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ओडीएफ प्लस एवं जल संरक्षण कार्यो सीएम हेल्प लाईन मै लंबित शिकायतो की समीक्षा गई वृक्षारोपण . एवं जल संरक्षण कार्यो को प्राथमिकता से करते हुये पूर्ण करावे तथा समय सीमा मै वृक्षारोपण कराने के निर्देश सभी सचिवो को दिये प्रतिदिवस 10-10 आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश जिला सीईओ द्वारा रोजगार सहायको को दिये गये बैठक मै देवरी जनपद सीईओ देवेन्द्र जैन सहित समस्त योजनाओ के अधिकारी सचिव रोजगार सहायक उपस्थित रहे
ख़ास ख़बरें
- 23 / 08 : सागर के गोपालगंज में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा ही निकला मां का कातिल
- 23 / 08 : कलेक्टर के निर्देश पर सभी विकासखंडों में लगाए गए समस्या निवारण शिविर
- 23 / 08 : सागर में सनसनी: सार्वजनिक शौचालय में नवजात बच्ची का शव मिला
- 23 / 08 : 20 साल पुराने वाहनों पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, रजिस्ट्रेशन शुल्क हुआ दोगुना – जानिए नए नियम
- 23 / 08 : केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास मिले वोटर आईडी कार्ड, जांच रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी गई
समीक्षा बैठक में सीईओ डॉ गढ़पाले ने दी हिदायत एक सप्ताह में सुधार नही आया तो सेवा समाप्त कर दी जाएगी साथ ही दिए यह निर्देश
KhabarKaAsar.com
Some Other News