वैक्सीन सेंटर पर बाटे मोर्चा अध्यक्ष ने टीम के साथ पौधे
सागर –
यहां आभार माना गया युवा मोर्चा के अध्यक्ष अतुल राजपूत का सभी युवाओं का जिन ने एक युवा की सोच को नया आयाम दिया और कहा की सभी युवा मोर्चा भी इस पहल को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे, एक छोटी सी पहल को सार्थक बनाया एवं आपने तुरंत ही वन विभाग में फोन लगाया कि कल से ही वृक्ष दिए जाए सभी युवाओं को वैक्सीनेशन जो करा रहे हैं जो जागरूक हैं उनको दिए जाएं यह पहल छोटे से गांव केसली से शुरुआत हुई और अधिक सार्थक पहल रहे तो सागर जिले के साथ-साथ मध्य प्रदेश देश के सभी युवा एक इतिहास रच सकते हैं राहुल चौरसिया नर्सिंग जिलाध्यक्ष के मन में यह सुझाव आया और यह बात सांझा किया तो सभी युवाओं ने बोला कि पूरी कोशिश करेगे यह बात शासन-प्रशासन तक पहुंच जाए सभी वैक्सीन सेंटर में तो पूरे देश के करोड़ों वृक्ष लग सकते हैं