सागर में सूने घर को चोरों ने फिर बनाया निशाना, जेवरात और नगदी ले उड़े चोर
सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले तिलकगंज में स्थित एक सूने मकान के तालें तोड़कर चोर घर के अंदर पहुंचे। जहां चोर ने सोना, चांदी के जेवर और नगदी चोरी कर ले गए। घटना के समय मकान में रहने वाला परिवार घूमने के लिए बैंगलुरू गया था, तभी चोरों ने घर में चपत लगा दी। इस मामले में फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला जर्ड कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिलकगंज निवासी समीर पिता देवेंद्र कुमार जैन ने थाना में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिमसें फरियादी ने बताया कि वह पांच अक्टूबर को अपने परिवार को लेकर घूमने के लिए बैंगलुरू गया था। रविवार की रात दो बजे अपने घर लौटा तो देखा कि मेन गेट के अंदर का दरबाजा टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चार अलमारी व एक ड्रेसिंग का लाक टूटा हुआ है। घर में रखी नकदी, सोना, चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान गायब था। कोई अज्ञात चोर पांच अक्टूबर से 13 अक्टूबर की बीच घर में घुसकर चोरी कर ले गया। समीर ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले भरत पटेल ने बताया कि दो दिन पहले घर के पीछे की लाइट को उसने चालू देखा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

