महाभारत’ में कर्ण का रोल निभाकर मशहूर हुए पंकज धीर ने 68 की उम्र में आखिरी सांस ली. इन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया. लेकिन पहचान मिली बी.आर. चोपड़ा के हिट टीवी सीरियल ‘महाभारत’ से. इस सीरियल में इन्होंने दुर्योधन के दोस्त का किरदार निभाकर लोगों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि इन्हें अभी तक फैंस कर्ण के नाम से बुलाते थे. इस सीन को इन्होंने इतने दमदार तरीके से निभाया था जिसे देखकर लोग रोने लगे थे।

सिनेमा जगत के लोकप्रिय अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। 68 साल की उम्र में पंकज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। महाभारत में कर्ण के किरदार के लिए वह काफी लोकप्रिय हुआ करते थे।

