होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर में अवैध शराब की बिक्री को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अवैध शराब की बिक्री को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन सागर। मालथौन थाना क्षेत्र में आने वाले गांव सीपुर खास ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

अवैध शराब की बिक्री को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सागर। मालथौन थाना क्षेत्र में आने वाले गांव सीपुर खास में अवैध शराब की बिक्री एवं कई घरों में नकली शराब के उत्पादन किए जाने के संबंध में मंगलवार को गांव की महिलाओं और पुरुषों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अबैध शराब पर रोक लगाने को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।

RNVLive

ज्ञापन के माध्याम से उन्होंने बताया कि ग्राम सीपुर खास में बड़ी मात्रा में अवैध शराब का उत्पादन एवं विक्रय किया जा रहा है एवं ग्राम के युवा एवं पुरुष शराब पीने के कारण मर रहे हैं। रात के रात के समय तो ठीक है दिन के समय भी महिलाओं का ग्राम में निकलना दुभर हो गया है। इस नकली शराब के पीने से कई महिलाएं विधवा हो चुकी हैं। ग्राम में लगभग 50 घरों में अवैध शराब का उत्पादन कर आसपास के सभी ग्रामों में विक्रय किया जा रहा हैं। साथ ही ग्राम में आपराधिक प्रवृत्ति एवं उपद्री लोगों का जमावड़ा ोहने से आए दिन गांव में मारपीट की घटनाएं होती रहती है। उक्त गांव से थाना लगभग 10 किलो मीटर दूर है जिसके कारण से पुलिस प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं करती है।

साथ ही ज्ञापन सौंपने वालों ने पुलिस पर आरोप लगाए कि उनके द्वारा अवैध शराब बनाने वालों से मंथली बसूली की जाती है। उन्होंने बताया कि सीपुर खास और धौरई खास यूपी बार्डर से लगा है जिसके कारण यहां अवैध शराब का धंधा तेजी से फल फूल रहा है। गत वर्ष ग्राम दोनों ही गांव में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई थी। इस अवैध शराब के उत्पादन के कारण अब यह आलम हो गया है कि दोनों ही गांव के 8 से 10 वर्ष के बच्चे भी शराब पीने के आदी हो गए है। उन्होंने मांग की है कि अगर जल्द ही प्रशासन ने इस अवैध शराब के कारोवार पर कड़ी कार्रवाई नहीं की तो कई मासूम भी मौत के काल समा जाएंगे।

Total Visitors

6189059