कलेक्टर के निर्देश पर मेडिकल स्टोर्स पर सख्ती, अनियमितताओं में कई दुकानें सील
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जिले में मेडिकल स्टोरों का लगातर निरीक्षण एवं अनियमितताएं पाए जाने पर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में जैसीनगर में मेडिकल स्टोर का निरीक्षण ड्रग इंस्पेक्टर सोनम जैन, तहसीलदार जैसीनगर हरीश लालवानी, पटवारी जैसीनगर एवं पुलिस बल की संयुक्त दल द्वारा किया गया। टीम के द्वारा गौरांग मेडिकल स्टोर का निरिक्षण किया गया निरिक्षण के दौरान बिल बुक नहीं पायी गयी एवं नारकोटिक्स दवाओं के बिल मोके पर प्रस्तुत नहीं किए गए, एक्सपायरी और फिजिशियन सैंपल दुकान पर पाए गए, दस्तावेज़ भी सही से संधारित नहीं पाए गए। जी सी मेडिकल स्टोर, बजाज मेडिकल स्टोर का निरिक्षण किया गया जिसमे बिल बुक नहीं पायी गयी। गुरुकृपा मेडिकल स्टोर का निरिक्षण किया जिसमे फार्मासिस्ट दुकान पर उपस्थित नहीं था एवं अन्य दस्तावेज़ सम्बन्धी अनियमतताएं पाए जाने पर मेडिकल स्टोर को बंद करवाया गया।इसी प्रकार राहतगढ़ में ड्रग इंस्पेक्टर, तहसीलदार राहतगढ़, पटवारी एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल स्टोर्स का निरिक्षण किया गया। टीम के द्वारा मदीना मेडिकल स्टोर का निरिक्षण किया गया जिसमे भारी अनियमततायें पायी गयी, नारकोटिक्स दवाओं के बिल मोके पर प्रस्तुत नहीं किए गए। चौबे मेडिकल स्टोर में भी बिल बुक नहीं पायी गयी। ठाकुर मेडिकल स्टोर का निरिक्षण किया जिसमे लाइसेंस दुकान पर उपस्थित नहीं था एवं अन्य दस्तावेज़ सम्बन्धी अनियमततायें पाए जाने पर मेडिकल स्टोर को बंद करवाया गया।