सागर में मेडिकल दुकानों पर छापामार कार्यवाही, नकली दवाओं..

कलेक्टर के निर्देश पर बंडा में मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण, नशीली दवाओं की जांच

सागर। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश पर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रविश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में बंडा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार मोहित जैन एवं ड्रग इंस्पेक्टर मनीष सुमन द्वारा बंडा के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स पर पहुंचकर नशीली दवाओं की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध नशीली, एक्सपायरी, तथा अन्य दवाओं की स्थिति का जायजा लिया गया। साथ ही मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस, बिलिंग प्रणाली एवं दवा रिकॉर्ड का भी परीक्षण किया गया।
मेडिकल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की नशीली दवाओं का विक्रय न किया जाए। डॉक्टर के पर्चे के बिना दवाएं न दी जाएं तथा सभी दवाओं का विधिवत रिकॉर्ड मेंटेन किया जाए। साथ ही यह चेतावनी दी गई कि यदि किसी मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top