Wednesday, December 24, 2025

घर में घुसकर मारपीट कर मोटरसाइकिल छीनने वाले आरोपी को गौरझामर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published on

घर में घुसकर मारपीट कर मोटरसाइकिल छीनने वाले आरोपी को गौरझामर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सागर : थाना गौरझामर क्षेत्र निवासी पुष्पेन्द्र सिंह दांगी द्वारा थाना में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें बताया गया कि आरोपी विजय दांगी उनके घर में जबरन घुस आया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। पैसे नहीं देने पर आरोपी ने फरियादी के साथ गाली-गलौच करते हुए लात-घूंसे से मारपीट की।

जब फरियादी की माता संगीता दांगी एवं पिता चन्द्रभान दांगी बीच-बचाव हेतु आए तो आरोपी ने उनके साथ भी हाथापाई कर शारीरिक चोटें पहुंचाईं। इसके अतिरिक्त, आरोपी ने घर के आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल को जबरन छीनने का प्रयास किया।

उक्त शिकायत के आधार पर थाना गौरझामर में अपराध क्रमांक 148/2025 धारा 119(1), 309(4), 309(6), 333, 296, 351(2) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  शशिकांत सरयाम के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी की घेराबंदी कर उसे सरखेड़ा से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी विजय दांगी पिता देवीसिंह दांगी उम्र 36 वर्ष निवासी सरखेड़ा एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व से 45 आपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में पंजीबद्ध हैं। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारूकी के नेतृत्व में प्रआर. 951 अनिल कन्नौजिया, प्रआर. 529 शैलेन्द्र, प्रआर. 906 अशोक चौहान, आर. 1642 दीपेश, आर. 734 शिवप्रताप, आर. 208 प्रमोद बरार, आर. 123 अरुण पारासर एवं आर. 482 दुर्गेश की सराहनीय भूमिका रही।

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...