पदभार लेते ही संभागीय आयुक्त ने अधीनस्थों की बैठक ली, विभागों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
सागर। संभाग के नवनियुक्त संभागायुक्त अनिल सुचारी ने संभाग आयुक्त कार्यालय सागर में अपना पदभार ग्रहण किया। श्री सुचारी ने संभाग आयुक्त सागर संभाग का पदभार ग्रहण करने के पश्चात संभाग कार्यालय में पदस्थ विभिन्न प्रभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनके प्रभागों और दायित्वों के विषय में जानकारी ली। नवागत संभाग आयुक्त ने संभाग आयुक्त कार्यालय के विभिन्न कक्षों का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
भारतीय प्रशासनिक सेवा 2006 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनिल सुचारी इसके पूर्व कलेक्टर विदिशा, एमडी पाठ्य पुस्तक निगम, सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल, अतिरिक्त सचिव ग्रह विभाग एवं परिवहन विभाग, कमिश्नर रीवा संभाग, कमिश्नर शहडोल संभाग, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के महत्वपूर्ण पदों में रहकर दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।
कार्यभार ग्रहण के दौरान कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, अपर कमिश्नर पवन जैन जॉइंट कमिश्नर राजेश शुक्ला, सिटी मजिस्ट्रेट समिति जुही गर्ग, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, एसडीएम अशोक सेन, अनुराग पटेरिया, ऑफिस अधीक्षक प्रेम नारायण चढ़ार, धीरेंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।