अत्याचार पीड़ितों को राहत राशि का वितरण प्राथमिकता से कराएं – कमिश्नर
सागर। कमिश्नर सागर संभाग डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अत्याचार पीड़ितों को प्राथमिकता के साथ राहत राशि वितरण करने के निर्देश जनजाति कार्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।
कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अत्याचार पीड़ितों को नियमानुसार समय पर राहत राशि का वितरण हो जाना चाहिए। राहत राशि के वितरण में किसी भी प्रकार का गतिरोध नहीं होना चाहिए।
कमिश्नर ने निर्देश देते हुए कहा कि सागर संभाग के सभी शासकीय छात्रावासों की साफ-सफाई स्कूल प्रारंभ होने से पूर्व कराना सुनिश्चित किया जाए। सागर संभाग के जिन स्कूलों और छात्रावासों की मरम्मत की आवश्यकता हो ऐंसे स्कूलों और छात्रावासों की मरम्मत भी शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पहले कराएं।
कमिश्नर ने उक्त निर्देश मंगलवार को अनुसूचित जाति, जनजाति कार्य विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।
बैठक में कमिश्नर ने अनुसूचित जाति बस्ती विकास योजना के कार्यों की जिलेवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति बस्ती विकास योजना के निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण कराएं। कमिश्नर ने कहा कि अनुसूचित जाति बस्ती विकास योजना के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में कमिश्नर ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूर्ण रूप से लोगांे तक पहुंचना चाहिए यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करें।
बैठक में सागर संभाग में शिशु एवं मातृ मृत्यु दर की स्थिति को काफी गंभीर बताते हुए कमिश्नर ने कहा कि सागर संभाग में शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाना हम सभी के लिए चुनौती का कार्य है। उन्होंने कहा कि शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सभी अधिकारी परिणाम मूलक प्रयास करें। शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को रोकने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।
बैठक में कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए मौसमी बीमारियों के रोकथाम पर विशेष ध्यान रखें। लोगों को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक करें। बैठक में अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में संयुक्त आयुक्त विनय द्विवेदी, सहायक संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग मनीष वर्मा, सहायक संचालक डॉ आशुतोष गोस्वामी, डॉ. धीरेंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।