लेफ्टिनेंट कर्नल प्रमोद कुमार लापता होने के बाद ललितपुर के होटल से सकुशल बरामद

लेफ्टिनेंट कर्नल प्रमोद कुमार लापता होने के बाद ललितपुर के होटल से सकुशल बरामद
एटीएम ट्रांजेक्शन के आधार पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, परिजनों को सौंपे गए अधिकारी

सागर। महार रेजीमेंट सेंटर सागर में पदस्थ लेफ्टिनेंट कर्नल प्रमोद कुमार, जो हाल ही में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए थे, अब ललितपुर स्थित एक होटल से सकुशल बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने उनकी लोकेशन एटीएम ट्रांजेक्शन के आधार पर ट्रेस की और त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षित रूप से ढूंढ निकाला।

पूछताछ में लेफ्टिनेंट कर्नल ने अपनी शारीरिक और मानसिक स्थिति को सामान्य बताया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि वे वहां कैसे पहुंचे और उन्होंने इस संबंध में ज्यादा जानकारी देने से परहेज़ किया। जब उन्हें बरामद किया गया, तब वे वही कपड़े (टी-शर्ट और कैप्री) पहने हुए थे, जो उनके लापता होने के समय पहने गए थे।

पुलिस ने उन्हें होटल से थाने लाकर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं, जिसके बाद उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया:
“एटीएम ट्रांजेक्शन के आधार पर उनकी लोकेशन ट्रेस की गई। हमारी टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उन्हें होटल से सकुशल बरामद कर लिया। वे स्वस्थ हैं और अब परिजनों के साथ हैं। मामले की जांच जारी है कि वे किन परिस्थितियों में वहां पहुंचे थे।”

लेफ्टिनेंट कर्नल के अचानक लापता होने की सूचना से सेना और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया था। हालांकि अब उनके सुरक्षित मिलने से परिजन और अधिकारी दोनों ने राहत की सांस ली है। पूरे घटनाक्रम की सच्चाई जानने के लिए पुलिस और सैन्य अधिकारी संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top