सागर के मोतीनगर में दो पक्षों में विवाद के बाद चली गोलियां, एक युवक घायल, तीन हिरासत में
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र के इतवारी टोरी में शुक्रवार रात मामूली विवाद ने अचानक गंभीर रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच गोलियां चल गईं। इस घटना में एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, अरबाज कुरेशी, शादाब मंसूरी और वाजिद खान का इमरान और समीर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि फायरिंग शुरू हो गई। पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि अरबाज हाथ में बंदूक लिए हुए था और वही इस गोलीकांड में घायल भी हुआ है।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि शुक्रवार रात इतवारी टोरी मजार के पास दो पक्षों में विवाद और फायरिंग की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां अरबाज घायल अवस्था में मिला, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। फिलहाल अरबाज, शादाब और इमरान को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।