होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर के मोतीनगर में वन विभाग की छापामार कार्रवाई, बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी जब्त

सागर के मोतीनगर में वन विभाग की छापामार कार्रवाई, बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी जब्त सागर। मोतीनगर क्षेत्र के भोपाल रोड ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर के मोतीनगर में वन विभाग की छापामार कार्रवाई, बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी जब्त

सागर। मोतीनगर क्षेत्र के भोपाल रोड स्थित श्रीनाथ टिंबर फर्नीचर टाल पर वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी जब्त की है। यह कार्रवाई बैतूल और सागर वन विभाग की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

RNVLive

जानकारी के अनुसार, बैतूल वन विभाग को इनपुट मिला था कि बैतूल से अवैध रूप से सागौन की लकड़ी सागर में भेजी गई है। इसी आधार पर बैतूल की टीम ने सागर पहुंचकर मोतीनगर चौराहे के पास स्थित टिंबर टाल पर दबिश दी।

जब्त किया गया ट्रक और पिकअप भरकर सागौन
छापेमारी के दौरान टीम को टाल पर बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी मिली, जिसे ट्रक और पिकअप वाहन में भरकर जब्त किया गया है। लकड़ी को वन विभाग के कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है।

RNVLive

वन विभाग ने टाल संचालक अमित मिश्रा से सागौन की खरीदी से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं। विभाग यह जांच कर रहा है कि लकड़ी कहां से और किससे खरीदी गई थी, और इसमें से कितनी लकड़ी वैध है तथा कितनी अवैध।

बैतूल टीम की भूमिका रही अहम
सागर वन विभाग के रेंजर रवि सिंह भदौरिया ने बताया कि कार्रवाई दो अलग-अलग स्थानों पर की गई, जहां से सागौन की लकड़ी जब्त हुई। यह पूरी कार्रवाई बैतूल वन विभाग की सूचना पर की गई, जो इस जांच में अहम भूमिका निभा रही है।

फिलहाल मामले की जांच जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Total Visitors

6190519