“हे कलेक्टर भगवान, अब तो सुन लो अर्जी हमाई” — पूजा की थाली सजाकर किसान पहुंचा जनसुनवाई में

“हे कलेक्टर भगवान, अब तो सुन लो अर्जी हमाई” — पूजा की थाली सजाकर किसान पहुंचा जनसुनवाई में

सागर। जिले के कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब एक किसान मिठाई, अगरबत्ती, नारियल और फूल-माला से सजी पूजा की थाली लेकर अपनी अर्जी लेकर पहुंचा। किसान का कहना था कि वह अब अधिकारियों को भगवान मानकर प्रसन्न करने आया है ताकि उसकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो सके।

जैसीनगर तहसील के ग्राम सत्ताढाना निवासी किसान अजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि उसकी कुल 9 एकड़ ज़मीन में से 4.50 एकड़ भूमि राजस्व रिकॉर्ड से गायब हो गई है। इस संबंध में उसने एसडीएम न्यायालय में वाद दायर किया था, जिसमें 26 अगस्त 2022 को आदेश उसके पक्ष में आया। लेकिन गांव के ही सूरज सिंह ने इस आदेश के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय में अपील की, जिसके बाद आदेश निरस्त कर दिया गया और मामला फिर से एसडीएम न्यायालय में लंबित है।

“दो साल से लगातार आवेदन दे रहा हूं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई,” अजीत ने कहा। “इसलिए आज फूल-माला, मिठाई और प्रसाद लेकर आया हूं ताकि अधिकारी प्रसन्न होकर मेरी सुन लें।”

किसान की यह अनूठी गुहार जनसुनवाई में मौजूद लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गई, वहीं अब देखना यह होगा कि अधिकारी इस “भक्ति भाव” से कितने प्रभावित होते हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top