प्रदेश के विकास के लिए सरकार के पास धन एवं संसाधनों की कमी नहीं – उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल
सागर। उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सागर जिले के बण्डा में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत तालाब जीर्णोद्धार एवं मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पुराने जल स्रोतों को पुनर्जीवित कर जल स्रोतों को पीने योग्य बनाएं। संजीवनी क्लीनिक के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि डॉक्टर का आचरण, व्यवहार, छोटी अस्पताल को भी बड़ा बना देता है। डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं इस स्वरूप को बनाए रखें। उन्होंने यहां सड़क निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सड़कों से आर्थिक क्रांति और समृद्धि आती है।
इस अवसर पर बण्डा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, श्री श्याम तिवारी, श्रीमती रानी कुशवाहा, श्री जाहर सिंह, श्री वैभव कुकरेले, श्री मनीष यादव, श्री लोकेंद्र सिंह, श्री मुरारीलाल असाटी, श्री महेंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, एसडीएम श्री रवीश श्रीवास्तव, श्रीमती शिखा सोनी, संयुक्त संचालक लोक स्वास्थ्य डॉ. नीना गिड़ियन, सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरे, डॉ. सुशीला भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में अधिकारी, स्थानीय जनसमुदाय मौजूद था।
प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में शुरू हुए इस जल गंगा संवर्धन अभियान से संपूर्ण बुंदेलखंड सहित मध्यप्रदेश में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से पुराने जल स्रोतों को पुनर्जीवित कर उनका संरक्षण करने का कार्य किया जा रहा है। इसके माध्यम से सभी जल स्रोत पुनर्जीवित होंगे और हमें पेयजल मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जो भी कार्य किए जा रहे हैं उनकी पूरी योजना तैयार करें और उसके बाद गुणवत्ता एवं समय-सीमा में पूर्ण करें जिससे कि शीघ्रता से इसका लोकार्पण किया जा सके और किए गए निर्माण कार्य जनोपयोगी सिद्ध हो सकें।
उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के माध्यम से अनेक शहरों को स्मार्ट बनने की दिशा में कार्य किए गए हैं। आज सागर जिले में सभी सड़कें डिवाइडर वाली बनाई जा रही हैं और सड़कों का जाल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के बनने से समृद्धि एवं आर्थिक क्रांति आती है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बैंक खाते में से लगातार पैसे निकालने से बैंक खाता खाली हो जाता है उसी प्रकार अपनी जमीन से लगातार पानी लेने से जमीन में स्थित पानी का खाता भी खाली हो जाता है। हमें इस जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शासन द्वारा किए जा रहे कार्योें में सहयोग करके अपनी इस जमीन के पानी के खाते को फिरसे भरना है ताकि हमें भविष्य में निर्बाध रूप से पानी मिलता रहे। आज हम सभी संकल्प लें कि हम जमीन से पानी लेने के साथ-साथ जमीन को पानी देने का कार्य भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि जमीन को पानी देने के लिए हमें लगातार कार्य करने होंगे इसके लिए रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, रिचार्ज पिट बनाने होंगे एवं पानी रोकने के लिए अभियान चलाना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यों का भौतिक सत्यापन भी किया जाए जिससे कि उनकी गुणवत्ता बनी रहेगी।
उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि डॉक्टर का आचरण और व्यवहार छोटी अस्पताल को भी बड़ा बना देता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं आप इस स्वरूप को बनाए रखें और अच्छे से अच्छा इलाज व्यक्तियों को दें।
उन्होंने कहा कि यह संजीवनी क्लिनिक प्राथमिक स्वास्थ्य की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
शुक्ल ने निर्देश दिए कि बण्डा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो भी परेशानी है उसे तत्काल ठीक किया जाएगा विशेषकर बाउंड्री वॉल का प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र भेजें जिससे कि निर्माण कार्य कराया जा सके। उन्होंने कहा कि बण्डा एवं शाहगढ़ में एलएस एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अकेले सागर जिले में ही 212 करोड रुपए के स्वास्थ्य विभाग के भवन बनाए जा रहे हैं।
शुक्ल ने कहा कि सरकारी भवन, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आपके विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी जिस प्रकार से काम कर रहे हैं उससे बण्डा का विकास अवश्य ही होगा क्योंकि आज मैंने देखा कि वह बोलते हुए भावुक हो गए और अपनी मांग करते रहे। उन्होंने कहा कि बण्डा एवं शाहगढ़ की पेयजल की समस्या निराकरण के लिए सरकार के द्वारा लगातार कार्य किये जा रहे हैं और यह शीघ्र ही पूरी होगी।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए 3000 डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य विभाग में 30,000 कर्मियों की भर्ती करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
बण्डा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके माध्यम से पेयजल की समस्या दूर होगी हम सभी को एक साथ मिलकर पानी को रोकने के लिए अभियान में कार्य करना चाहिए। यह हमारा प्रयास रहेगा कि बंडा का एक-एक गांव पानी की समस्या से दूर हो। इस अभियान के अंतर्गत पुराने नदी, नालों, बावड़ियों, तालाबों को पुनर्जीवित भी किया जा रहा है।
विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी नें शाहगढ़ एवं बण्डा के विकास के संबंध में जानकारी दी एवं कहा कि शाहगढ़ में अत्यधिक जल समस्या निर्मित होती है इसको दूर करने के लिए कार्य करने होंगे।
उन्होंने कहा कि शाहगढ़ एवं बण्डा का लगातार विकास हो रहा है और यह सब मध्यप्रदेश की सरकार के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के माध्यम से इस योजना के माध्यम से जो राशि स्वीकृत की गई है उसे गुणवत्तायुक्त कार्य कराए जाएंगे जो कि समय सीमा में पूरे होंगे।
संयुक्त संचालक लोक स्वास्थ्य विभाग डॉ. नीना गिड़ियन ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि संजीवनी क्लिनिक दूरगामी योजना है इसके माध्यम से पीड़ित व्यक्ति को तत्काल समय पर एवं आसानी से प्राथमिक उपचार मिल सकेगा उन्होंने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने की अपील भी की और समय पर सभी जांचें करने की अपील की।